क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

44th Chess Olympiad: पीएम मोदी बोले- तमिलनाडु का शतरंज से गहरा ऐतिहासिक संबंध

यह पहली बार है जब शतरंज की उत्पत्ति के स्थान भारत में यह आयोजिन हबो किया जा रहा है:

Google Oneindia News

चेन्नई, 28 जुलाई: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई शतरंज के सबसे बड़े इवेंट का गवाह बनने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शतरंज ओलंपियाड के उद्घाटन समारोह के लिए जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में मौजूद हैं, जहां उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होने आए गेस्ट और दर्शकों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। इस मौके पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने ओलंपियाड के उद्घाटन समारोह में शामिल होने आए पीएम मोदी को सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यहां एकत्रित सभी टीमों और खिलाड़ियों को 44वें शतरंज ओलंपियाड के लिए शुभकामनाएं! मैं घोषणा करता हूं कि अब से 44वें शतरंज ओलंपियाड की शुरुआत होती है।

44th Chess Olympiad

उद्घाटन कार्यक्रम में पांच बार के विश्व शतरंज चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने ओलंपियाड की मशाल पीएम नरेंद्र मोदी और तमिलनाडु के सीएम एम.के. स्टालिन को सौंपी। इसके बाद मशाल को चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में युवा ग्रैंडमास्टर आर.प्रज्ञानानंद और अन्य को सौंपी दी गई। शतरंज ओलंपियाड के उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी ने कहा कि मैं भारत में हो रहे 44वें शतरंज ओलंपियाड में आप सभी का स्वागत करता हूं। शतरंज का सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट भारत आया है। 44वां शतरंज ओलंपियाड कई प्रथम और रिकॉर्ड का टूर्नामेंट रहा है।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि यह पहली बार है जब शतरंज ओलंपियाड शतरंज की उत्पत्ति के स्थान भारत में आयोजित किया जा रहा है। तमिलनाडु का शतरंज से गहरा ऐतिहासिक संबंध है। यही कारण है कि यह भारत के लिए शतरंज का पावरहाउस है। इसने भारत के कई शतरंज ग्रैंडमास्टर तैयार किए हैं। तमिलनाडु में सुंदर मूर्तियों के साथ कई मंदिर हैं, जो विभिन्न खेलों का प्रतिनिधित्व करते हैं। यह एक जीवंत संस्कृति और सबसे पुरानी भाषा 'तमिल' का घर है।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत में खेलों के लिए वर्तमान से बेहतर समय कभी नहीं रहा। भारत का ओलंपिक, पैरालंपिक और डेफलिंपिक में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। हमने उन खेलों में भी गौरव हासिल किया, जहां हम पहले नहीं जीतते थे।

भारत में पहली दफा होने जा रहे शतरंज ओलंपियाड के उद्घाटन समारोह में नेहरू इंडोर स्टेडियम को रोशनी से सराबोर कर दिया है, पूरा कार्यक्रम स्थल रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा है। वहीं भारी संख्या लोग यहां मौजूद हैं। शतरंज के खेल को लेकर लोगों के अंदर जोश और जुनून देखा जा रहा है।

44th Chess Olympiad: आखिरी वक्त पर टूर्नामेंट से बनाई दूरी, भारत ने दिया पाकिस्तान को करारा जवाब44th Chess Olympiad: आखिरी वक्त पर टूर्नामेंट से बनाई दूरी, भारत ने दिया पाकिस्तान को करारा जवाब

यह पहली बार है, जब भारत में शतरंज ओलंपियाड होने जा रहा है। दरअसल, यह ओलंपियाड रूस में होना था, लेकिन रूस के यूक्रेन पर सैन्य हमले के बाद उससे इस टूर्नामेंट की मेजबानी छीन ली गई थी, जिसके बाद पहली बार यह मौका भारत को मिला है। इस टूर्नामेंट में 187 देशों के करीब दो हजार से ज्यादा खिलाड़ी 28 जुलाई से 10 अगस्त तक अपना दमखम दिखाएंगे।

Comments
English summary
PM Narendra Modi Inauguration 44th Chess Olympiad in Chennai
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X