क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ब्लॉग लिखकर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर लगाए संगीन आरोप, बोले- 'खाता न बही, जो कांग्रेस कहे वही सही'

Google Oneindia News

नई दिल्ली। एक तरफ जहां कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करने में जुटी हैं और पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पहुंची है। वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्लॉग लिखकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। पीएम मोदी ने ब्लॉग में लिखा है कि कांग्रेस की सोच यही है कि सब गलत हैं और सिर्फ कांग्रेस सही है। यानि खाना न बही, जो कांग्रेस कहे वही सही। पीएम ने कहा कि जब भी आप वोट देने जाएं, अतीत को एक बार जरूर याद करें कि किस प्रकार एक परिवार की सत्ता की लालसा के चलते देश ने भारी कीमत चुकाई।

न्यायपालिका का अपमान

न्यायपालिका का अपमान

पीएम ने कांग्रेस के वंशवाद से लेकर तमाम मुद्दों पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने लिखा कि अदालतों की अवमानना करने में तो कांग्रेस ने महारत हासिल कर ली है। श्रीमती इंदिरा गांधी ही थीं, जो "Committed Judiciary" यानि 'प्रतिबद्ध न्यायपालिका' चाहती थीं। वो चाहती थीं कि अदालतें संविधान की जगह एक परिवार के प्रति वफादार रहें।'प्रतिबद्ध न्यायपालिका' की इसी चाहत में कांग्रेस ने भारत के चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया की नियुक्ति करते समय कई सम्मानित जजों की अनदेखी की। कांग्रेस के काम करने का तरीका एकदम साफ है - पहले नकारो, फिर अपमानित करो और इसके बाद धमकाओ। यदि कोई न्यायिक फैसला उनके खिलाफ जाता है, तो वे इसे पहले नकारते हैं, फिर जज को बदनाम करते हैं और उसके बाद जज के खिलाफ महाभियोग लाने में जुट जाते हैं।

इसे भी पढ़ें- भाजपा के भीतर नहीं है कोई '220 क्लब', पूर्ण बहुमत से बनेगी भाजपा की सरकार- नितिन गडकरी

योजना आयोग को बताया जोकरों का समूह

योजना आयोग को बताया जोकरों का समूह

पीएम ने राजीव गांधी पर भी हमला बोला उन्होंने लिखा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने अपनी एक टिप्पणी में योजना आयोग को ‘A bunch of jokers' यानि ‘जोकरों का समूह' कहा था। उस समय योजना आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. मनमोहन सिंह थे। उनकी इस टिप्पणी से साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस सरकारी संस्थाओं के प्रति किस प्रकार की सोच रखती है और कैसा सलूक करती है। यूपीए शासन के दौर को याद कीजिए, उस समय कांग्रेस ने CAG पर सिर्फ इसलिए सवाल उठाए थे, क्योंकि उसने कांग्रेस सरकार के 2G घोटाला, कोयला घोटाला जैसे भ्रष्टाचार को उजागर किया था। यूपीए शासन के समय में CBI कांग्रेस ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन बनकर रह गई थी- लोकसभा चुनावों से पहले राजनीतिक

सेना प्रमुख को गुंडा कहा

सेना प्रमुख को गुंडा कहा

पीएम ने कहा कि कांग्रेस के एक बड़े नेता ने जब सेना प्रमुख को गुंडा कहा तो उसके बाद पार्टी में उसका कद बढ़ा दिया गया। इससे पता चलता है कि अपनी सेना के प्रति भी वे कैसा तिरस्कार का भाव रखते हैं। जब हमारी सेना आतंकियों और उसके सरपरस्तों के खिलाफ कार्रवाई करती है, तो कांग्रेस के नेता राजनीतिक नेतृत्व पर ‘खून की दलाली' का आरोप लगाते हैं। जब हमारी वायुसेना के जांबाज आतंकियों पर हमला करते हैं, तो कांग्रेस उनके दावे पर सवाल उठाती है।

खाता न बही, जो कांग्रेस सही वही कही

खाता न बही, जो कांग्रेस सही वही कही

ब्लॉग के अंत में पीएम ने लिखा कि जरा सोचिए स से पार्लियामेंट तक, सोल्जर्स से लेकर फ्री स्पीच तक, कॉन्स्टिट्यूशन से लेकर कोर्ट तक, संस्थाओं को अपमानित करना कांग्रेस का तरीका रहा है। उनकी सोच यही है कि सब गलत हैं, और सिर्फ कांग्रेस सही है। यानि ‘खाता न बही, जो कांग्रेस कहे, वही सही'। जब भी आप वोट देने जाएं, अतीत को एक बार जरूर याद करें कि किस प्रकार एक परिवार की सत्ता की लालसा के चलते देश ने भारी कीमत चुकाई। जब उन्होंने हमेशा ही देश को दांव पर लगाया है तो यह तय है कि अब भी वे ऐसा ही करेंगे। द रखिए, अगर हम अपनी स्वतंत्रता बचाए रखना चाहते हैं तो हमें हर पल सतर्क रहना होगा।

इसे भी पढ़ें- अरुणाचल प्रदेश में भाजपा को बड़ा झटका, 2 मंत्री, 6 विधायक NPPमें शामिलइसे भी पढ़ें- अरुणाचल प्रदेश में भाजपा को बड़ा झटका, 2 मंत्री, 6 विधायक NPPमें शामिल

यहां पढ़िए पीएम मोदी का ब्लॉग

Comments
English summary
PM Narendra Modi hits on Congress writes blog says congress does respect institutions.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X