क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भाजपा सांसदों को बैठक में पीएम मोदी की दो टूक, मेरे कहने पर आपके बच्चों को नहीं मिला टिकट

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 15 मार्च। भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कर दिया है कि भाजपा में वंशवाद की राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है। बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि मैं उन सभी फैसलों की जिम्मेदारी लेता हूं जिसमे पार्टी के नेताओं के बच्चों को विधानसभा चुनाव में टिकट नही दिया गया। सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि वंशवाद की राजनीति दूसरे दलों में होती है इसकी भारतीय जनता पार्टी में कोई जगह नहीं है।

इसे भी पढ़ें- 'गलती से चली मिसाइल', राजनाथ सिंह का संसद में बयान, भारत के साथ US, चीन से भी निराश हुआ पाकिस्तानइसे भी पढ़ें- 'गलती से चली मिसाइल', राजनाथ सिंह का संसद में बयान, भारत के साथ US, चीन से भी निराश हुआ पाकिस्तान

Recommended Video

BJP Parliamentary Meet: PM Modi का कड़ा संदेश, नहीं चलेगी वंशवाद की राजनीति | वनइंडिया हिंदी
वंशवाद की राजनीति की भाजपा में जगह नहीं

वंशवाद की राजनीति की भाजपा में जगह नहीं

हाल ही में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए और इसमे से चार राज्यों में भारतीय जनता पार्टी ने वापसी की है। इन
राज्यों में भाजपा की जीत पर पीएम मोदी ने पार्टी के नेताओं की तारीफ करते हुए उन्हें बधाई दी। बैठक के दौरान पीएम मोदी ने मुख्य तौर पर वंशवाद की राजनीति पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि मैंने इस बात को सुनिश्चित किया कि जिन राज्यों में चुनाव हो रहे हैं उसमे कई नेताओं के बच्चों ने टिकट की दावेदारी की थी, उन्हें टिकट नहीं मिले। उन्होंने कहा कि यह संदेश लोगों तक जाना चाहिए कि परिवार और वंशवाद की राजनीति देश को किसी भी दिशा में नहीं ले जा सकती है।

 नेताओं ने बच्चों के लिए मांगा टिकट

नेताओं ने बच्चों के लिए मांगा टिकट

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंबेडकर भवन में भाजपा की संसदीय दल की बैठक में हिस्सा लिया। मीटिंग के दौरान पीएम ने कहा कि कई संसद के सदस्यों और पार्टी नेताओं ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में अपने बच्चों के लिए टिकट मांगा था, इसमे से कई को टिकट नहीं दिया गया। जिन लोगों के बच्चों को टिकट नहीं दिया गया उसकी पूरी जिम्मेदारी मुझपर है। यही नहीं पीएम ने कहा कि परिवारवाद जातिवाद को बढ़ावा देता है। बैठक के दौरान पीएम मोदी ने पार्टी के नेताओं को वंशवाद की राजनीति के खिलाफ अपना स्पष्ट संदेश दिया है और उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि पार्टी खुद इसका पालन करके उदाहरण पेश करे।

चार राज्यों में पार्टी की बड़ी जीत

चार राज्यों में पार्टी की बड़ी जीत

इससे पहले भी कई बार पीएम मोदी ने गांधी परिवार पर परिवारवाद की राजनीति को बढ़ावा देने पर हमला बोला है। बैठक के दौरान पीएम मोदी ने यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को वापस लाए जाने के अभियान की भी चर्चा की। बैठक में पीए मोदी के साथ अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडरी, प्रह्लाद जोशी, पीयूष गोयल सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। गौर करने वाली बात है कि भाजपा ने यूपी में 403 में से 255 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि 41.29 फीसदी वोट हासिल किए हैं। वहीं गोवा में 40 में से 20 सीटें जीती जबकि कांग्रेस यहां 11 सीटों पर सिमट गई। मणिपु में भाजपा ने 60 में से 32 सीटों पर, उत्तराखंड में 70 में से 47 सीटों पर जीत दर्ज की है।

Comments
English summary
PM Modi takes full responsibility of denying tickets to children of BJP leaders.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X