क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देश में अब 26 दिसंबर को मनेगा 'वीर बाल दिवस', प्रकाश पर्व पर PM मोदी का बड़ा ऐलान

देश में अब 26 दिसंबर को मनेगा 'वीर बाल दिवस', प्रकाश पर्व पर PM मोदी का बड़ा ऐलान

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 09 जनवरी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में हर साल मनाया जाएगा। पीएम मोदी ने खास घोषणा गुरु गोविंद सिंह जयंती (प्रकाश पर्व) के दिन की है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ''यह साहिबजादों के साहस और न्याय के लिए उनकी खोज के लिए एक उपयुक्त श्रद्धांजलि है।'' पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, ''माता गुजरी, श्री गुरु गोबिंद सिंह जी और 4 साहिबजादों की वीरता और आदर्श लाखों लोगों को शक्ति देते हैं। वे अन्याय के आगे कभी नहीं झुके। उन्होंने एक ऐसी दुनिया की कल्पना की जो समावेशी और सामंजस्यपूर्ण हो। अधिक से अधिक लोगों को इनके बारे में जानना समय की मांग है।"

Recommended Video

Prakash Parv पर PM मोदी की बड़ी घोषणा, देश में अब 26 दिसंबर को मनेगा 'वीर बाल दिवस' | वनइंडिया हिंदी
Narendra Modi

पीएम मोदी ने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा, ''वीर बाल दिवस' उसी दिन होगा जिस दिन साहिबजादा जोरावर सिंह जी और साहिबजादा फतेह सिंह जी एक दीवार में जिंदा सील कर शहीद हुए थे। इन दोनों महानुभावों ने धर्म के महान सिद्धांतों से विचलित होने के बजाय मृत्यु को प्राथमिकता दी है।''

इससे पहले दिन में, पीएम मोदी ने गुरु गोविंद सिंह की जयंती के अवसर पर बधाई दी और कहा कि गुरु का जीवन संदेश लाखों लोगों को शक्ति देता है। पीएम मोदी ने ट्विटर पर अपनी पटना की कुछ तस्वीरों को शेयर कर कहा, ''श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर बधाई। उनका जीवन और संदेश लाखों लोगों को शक्ति देता है। मैं हमेशा इस तथ्य को संजो कर रखूंगा कि हमारी सरकार को उनके 350वें प्रकाश उत्सव को चिह्नित करने का अवसर मिला है।''

 ये भी पढ़ें- PM मोदी ने दी गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व की बधाई, जानें बाकी नेताओं ने क्या कहा? ये भी पढ़ें- PM मोदी ने दी गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व की बधाई, जानें बाकी नेताओं ने क्या कहा?

पीएम मोदी की सरकार सिखों को लुभाने के लिए कई कोशिश कर रही है। असल में सिख समुदाय संसद द्वारा तीन कृषि सुधार कानून बनाए जाने के बाद सत्तारूढ़ भाजपा से नाराज चल रहे थे। कृषि कानून के विरोध में किसानों ने एक साल का आंदोलन शुरू किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कानूनों को निरस्त करने की घोषणा की।

Comments
English summary
PM Modi Says Dec 26 To Be Observed As 'Veer Baal Diwas' On Occasion Of Parkash Purab
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X