क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PM मोदी ने की अनुपम खेर की किताब की तारीफ, एक्टर ने शेयर किया पीएम का पत्र

Google Oneindia News

मुंबई। अभिनेता अनुपम खेर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली तारीफ से खूब खुश हैं। अनुपम खेर की ये तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके संस्मरण 'योर बेस्ट डे इज टूडे' के लिए की है। इसके लिए पीएम ने बकायदा अभिनेता के नाम पत्र लिखा है जिसकी जानकारी अनुपम खेर ने खुद सोशल मीडिया पर दी है।

Anupam Kher

अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा "माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ! मेरी किताब 'योर बेस्ट डे इज टूडे' के लिए आपके खूबसूरत, उदार और गर्मजोशी भरे पत्र के लिए धन्यवाद। यह वाकई मेरे दिल को छू गया। मैं सम्मानित और कृतज्ञ महसूस कर रहा हूं कि आपने वास्तव में मेरी किताब के लिए समय निकाला। आप एक आश्चर्यजनक रूप से प्रेरणादायी नेता हैं।"

अभिनेता ने आगे लिखा "मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं कि आपके प्रधानमंत्री रहते भारत जल्द ही जगतगुरु बनेगा। आप वर्षों तक हमारा नेतृत्व करते रहें। मेरी मां, जो आपकी सबसे बड़ी प्रशंसक हैं, ने आपको अपना आशीर्वाद भेजा है। एक बार फिर से शुक्रिया सर। आपका पत्र मेरे लिए निधि है।" इसके साथ ही अनुपम खेर ने प्रधानमंत्री का पत्र भी साझा किया है।

पीएम ने की है किताब की तारीफ
पत्र में प्रधानमंत्री ने किताब की तारीफ करते हुए लिखा है "आपकी पुस्तक योर बेस्ट डे इज टुडे पाकर मुझे खुशी हुई। यह एक सामयिक पुस्तक है जिसमें पिछले हालिया वर्षों में हुई घटनाओं का वर्णन है।" इसके साथ ही पुस्तक के नामकरण में अनुपम खेर की मां दुलारी देवी के योगदान का जिक्र करते हुए उनकी भी प्रशंसा की है।

मशहूर अभिनेता अनुपम खेर ने हाल ही में अपनी पुस्तक योर बेस्ट डे इज टुडे का लोकार्पण किया था। दिल्ली के कनॉट प्लेस पर हुए लोकार्पण समारोह में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद और केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी मौजूद थीं।

Anupam Kher ने शेयर किया 1981 का अपना पता, फोटो भी पोस्ट कर दिखाया 40 साल पुराना लुकAnupam Kher ने शेयर किया 1981 का अपना पता, फोटो भी पोस्ट कर दिखाया 40 साल पुराना लुक

Comments
English summary
pm modi praises anupam kher book your best day is today wrote letter
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X