क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शेख हसीना से मिले पीएम मोदी, बोले- बांग्लादेश, भारत का सबसे बड़ा व्यापार भागीदार, जानें वार्ता की बड़ी बातें

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत दौरे पर आई हैं। इस दौरान उन्होंने मंगलवार को पीएम मोदी से द्विपक्षीय वार्ता की। दोनों देश के प्रधानमंत्री ने अपने संबंधों को और मजबूत करने को लेकर बात की।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 06 सितंबर: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत दौरे पर आई हैं। इस दौरान उन्होंने मंगलवार को पीएम मोदी से द्विपक्षीय वार्ता की। दोनों देश के प्रधानमंत्री ने अपने संबंधों को और मजबूत करने को लेकर बात की। पीएम मोदी ने कहा कि पूरे एशिया में भारत, बांग्लादेश से निर्यात के लिए सबसे बड़ा बाजार है। इसको और तेज से बढ़ाने के लिए हम जल्द ही एक द्विपक्षीय आर्थिक व्यापक साझेदारी समझौते पर चर्चा शुरू करेंगे।

दोनों देशों के संबंध नई ऊंचाई को छुएगा

दोनों देशों के संबंध नई ऊंचाई को छुएगा

अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत-बांग्लादेश संबंध आने वाले समय में नई ऊंचाइयों को छुएंगे। उन्होंने कहा कि आज बांग्लादेश भारत का सबसे बड़ा विकास और व्यापार भागीदार है। लोगों से लोगों के बीच सहयोग में निरंतर सुधार हो रहा है।

दोनों देशों के बीच लगातार बढ़ा रहा व्यापार

दोनों देशों के बीच लगातार बढ़ा रहा व्यापार

शेख हसीना के साथ जारी किए गए संयुक्त बयान में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच व्यापार लगातार बढ़ रहा है। हमने आईटी, स्पेस और परमाणु क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने का फैसला किया है। बिजली पारेषण लाइनों पर भारत और बांग्लादेश के बीच भी बातचीत चल रही है।

जल बंटवारे पर हुई अहम चर्चा

जल बंटवारे पर हुई अहम चर्चा

पीएम मोदी ने कहा कि दोनों नेताओं ने जल बंटवारे पर महत्वपूर्ण दस्तावेजों पर भी हस्ताक्षर किए। 54 नदियां भारत-बांग्लादेश सीमा से होकर बहती हैं और दोनों देशों के लोगों की आजीविका से जुड़ी हैं। आज हमने कुशियारा नदी के जल-बंटवारे के संबंध में एक महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

आतंकवाद पर भी चर्चा की

आतंकवाद पर भी चर्चा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बांग्लादेश में बाढ़ की स्थिति, आतंकवाद, द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर भी बात की। हमने बाढ़ शमन पर अपना सहयोग बढ़ाया है। हम बांग्लादेश के साथ बाढ़ के संबंध में रीयल-टाइम डेटा साझा करते रहे हैं और आतंकवाद पर भी चर्चा की है।

'आजादी का अमृत महोत्सव' की बधाई दी

'आजादी का अमृत महोत्सव' की बधाई दी

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने 'आजादी का अमृत महोत्सव' के सफल समापन पर भारत सरकार को बधाई दी। बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने पीएम मोदी के साथ संयुक्त संबोधन में कहा, हमारी चर्चा के परिणाम से दोनों देशों के लोगों को फायदा होगा।

यह भी पढ़ें- जहरीला खाना खाने से 33 छात्रा बीमार, हॉस्टल के खाने में मरी थी छिपकली, शिकायत की तो वार्डन ने बताया हरी मिर्च

Comments
English summary
PM Modi met Sheikh Hasina bangladesh is big trade partner of india know big bilateral talks
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X