क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कमांडर कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने की सैन्य बलों की सराहना, कही ये बात

Google Oneindia News

अहमदाबाद: गुजरात के केवड़िया में गुरुवार को कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस शुरू हुई। जिसमें तीनों सेनाओं के कमांडर शामिल रहे। इस बार कॉन्फ्रेंस में एक बड़ा बदलाव हुआ, जिसके तहत जेओसी और जवानों को भी इसमें भाग लेने का मौका मिला। चीन और पाकिस्तान के साथ चल रहे सीमा विवाद के बीच इस कॉन्फ्रेंस को काफी अहम माना जा रहा है। शनिवार को समापन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी केवड़िया पहुंचे और सैन्य अधिकारियों से बात की।

modi

केवड़िया में कमांडर कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी और उत्तरी सीमा पर बने हालात के बीच पिछले एक साल में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा दिखाए गए दृढ़ संकल्प की प्रशंसा की। इसके साथ ही पीएम मोदी ने सैन्य अधिकारियों से फैसले लेने की गति को बढ़ाने का आह्वान किया। कॉन्फ्रेंस में सेना की ओर से जवानों द्वारा बनाए गए उपकरणों की एक प्रदर्शनी लगाई गई थी, जिसको पीएम मोदी ने देखा।

पीएम मोदी के अलावा कॉन्फ्रेंस में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस बिपिन रावत, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और तीनों सेना प्रमुख भी मौजूद थे। पीएम मोदी से पहले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि लद्दाख में विवाद के दौरान जिस तरह से भारतीय सेना ने पूरी ताकत के साथ मुकाबला किया, उसकी जितना सराहना की जाए, वो कम है।

LAC विवाद के बाद चीन की रिपोर्ट में सैनिकों की कई कमजोरियों का खुलासा, बताया क्यों भारी पड़ी भारतीय सेनाLAC विवाद के बाद चीन की रिपोर्ट में सैनिकों की कई कमजोरियों का खुलासा, बताया क्यों भारी पड़ी भारतीय सेना

पिछले साल नहीं हुई थी कॉन्फ्रेंस
आपको बता दें कि पिछले साल कोरोना महामारी की वजह से कमांडर कॉन्फ्रेंस नहीं हुई थी। अब कोरोना वायरस का टीका भी आ गया है, साथ ही हालात भी सुधर रहे, जिस वजह से इस कमांडर कॉन्फ्रेंस को तय वक्त पर आयोजित करवाया गया। वहीं लंबे वक्त से मांग हो रही थी कि कमांडर कॉन्फ्रेंस की जगह दिल्ली से बाहर होनी चाहिए, जिस वजह से इस बार गुजरात के केवड़िया को चुना गया। केवड़िया में ही स्टैच्यू ऑफ यूनिटी है।

English summary
PM Modi Combined Commanders Conference Kevadia Gujarat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X