क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम मोदी ने किया 'ईदगाह' का जिक्र, कहा- हामिद मेले से मां के लिए चिमटा लाया, मुझे भी माताओं की फिक्र

Google Oneindia News

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ पाने वाली देशभर की महिलाओं से नमो ऐप के जरिए संवाद किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि उज्ज्वला योजना ने कई लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाला है। उज्ज्वला योजना के कारण गरीबों, दलितों और आदिवासियों की जीवनशैली में बदलाव आया है।

PM Modi addresses beneficiaries of Ujjwala Yojana

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सामाजिक सुधार की दिशा में ये अहम रोल निभा रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि साल 2014 तक 13 करोड़ परिवारों को एलपीजी कनेक्शन दिए गए। यानी छह सात दशक के बाद भी 13 करोड़ परिवारों तक एलपीजी कनेक्शन पहुंचा। वो भी समृद्ध परिवारों के पास ही गैस कनेक्शन होता था। लेकिन पिछले चार सालों में हमनें 10 करोड़ नए कनेक्शन गरीबों को दिए हैं।

इस दौरान उन्होंने एक कहानी का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि बचपन की कहानी याद आती है। मुंशी प्रेमचंद ने बहुत मशहूर कहानी 'ईदगाह' लिखी। इसमें एक किरदार हामिद मेले में मिठाई न खाकर अपनी दादी के लिए चिमटा लाता है, ताकि दादी के हाथ न जल जाएं। तो मुझे लगता है कि हामिद अगर यह चिंता कर सकता है तो देश का पीएम क्यों नहीं।

उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों ने कहा कि एलपीजी कनेक्शन मिलने के बाद उनके जीवन में बदलाव आया है। पीएम मोदी से बातचीत के दौरान जम्मू-कश्मीर की कुछ मुस्लिम महिलाओं ने कहा कि खासकर रमजान के महीने में खाना पकाना आसान हुआ है। उन्होंने कहा कि इस कारण और भी चीजें करने का वक्त मिल जाता है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो काम 70 सालों में नहीं हुआ, वो भाजपा सरकार ने कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि सामान्य व्यक्ति के घर में गैस कनेक्शन की कल्पना नहीं की जा सकती थी। इसके पीछे लोग कई कारण बताते थे। पीएम मोदी ने कहा कि उज्ज्वला योजना की सफलता को देखते हुए पीपीएल परिवारों तक एलपीजी कनेक्शन देने का लक्ष्य बढ़ाकर आठ करोड़ कर दिया गया है।

English summary
PM Modi addressing beneficiaries of Ujjwala Yojana.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X