क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जेट एयरवेज के विमान में पायलट ने महिला को-पायलट को मारा तमाचा, दोनों पायलट विमान को हवा में छोड़ कॉकपिट से आए बाहर

Google Oneindia News

Recommended Video

Jet Airways के Cockpit में female Co-Pilot को Senior Pilot ने जड़ा तमाचा । वनइंडिया हिंदी

मुंबई। जेट एयरवेज के भीतर पायलट और को-पायलट के बीच झगड़े का मामला सामने आया है। यह विवाद जेट एयरवेज के विमान 9W 119 में हुआ है जोकि 1 जनवरी को लंदन से मुंबई आ रहा था, इस दौरार पायलट और सहायक महिला पायलट के बीच कॉकपिट में ही विवाद हो गया था। हालांकि दोनों के बीच किसी बात लेकर बहस के बाद इसे निपटा लिया गया था। इस विमान में कुल 324 यात्री सवार थे, जिसमे 2 नवजात और 14 क्रू मेंबर भी शामिल हैं, विमान सुरक्षित अपनी यात्रा पूरी करने के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग की।

केबिन के भीतर हुआ झगड़ा

केबिन के भीतर हुआ झगड़ा

जानकारी के मुताबिक पायलट ने लेडी को पायलट को तमाचा जड़ दिया था, जिसके बाद वह केबिन से बाहर आई और रोने लगी। जिसके बाद केबिन के वरिष्ठ सदस्यों ने उसे फिर से केबिन के भीतर जाने के लिए कहा, लेकिन एक बार फिर से वह केबिन से बाहर आ गईं, किसके चलते एक बार फिर से केबिन के सदस्यों को उन्हे केबिन के भीतर जाने के लिए मनाना पड़ा, तब जाकर विमान ने अपनी यात्रा पूरी की। वहीं इस घटना के सामने आने के बाद डीजीसीए ने को-पायलट के लाइसेंस को सस्पेंड कर दिया है और मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

 हवा में खाली बिना पायलट के उड़ता रहा विमान

हवा में खाली बिना पायलट के उड़ता रहा विमान

खबर के मुताबिक पहले पायलट भी केबिन से बाहर आ गया था और उसने को-पायलट को अंदर आने के लिए मनाने की कोशिश की। कॉकपिट को बिना पायलट के छोड़ना एक बड़े नियम का उल्लंघन है, जिसके बाद इन दोनों के बीच फिर से विवाद हुआ, जिसके चलते फिर से महिला पायलट केबिन से बाहर आ गई।

जेट एयरवेज ने बयान जारी किया

जेट एयरवेज ने बयान जारी किया

वहीं इस घटना के बारे में जेट एयरवेज ने डीजीसीए को जानकारी दे दी है, साथ ही इस विवाद में शामिल लोगों को उनकी ड्यूटी से हटा दिया गया है। इन लोगों को तब तक के लिए ड्यूटी से हटा दिया गया है जबतक कि इस मामले की जांच नहीं हो जाती है। वहीं इस पूरे प्रकरण पर जेट एयरवेज ने बयान जारी करके कहा है कि जेट एयरवेज में यात्रियों, क्रू मेंबर और इसके भीतर सामान की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस मुद्दे पर एयरलाइंस के भीतर जीरो टॉलरेंस की नीति है, अगर कोई भी कर्मचारी सुरक्षा से समझौता करता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Comments
English summary
Pilot allegedly slapped the lady co pilot in Jet airways flight DGCA start enquiry. Pilot has been suspended by the airlines.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X