क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्‍तानी सेना ने कृष्‍णा घाटी में शहीदों के शवों के साथ की बर्बरता

नॉर्दन कमांड ने जारी किया बयान, पाकिस्‍तान आर्मी ने इंडियन आर्मी के जवानों के शवों को किया क्षत-विक्षत। रॉकेट और मोर्टार से की गई फायरिंग, नॉर्दन कमांड ने कहा पाकिस्‍तान की बॉर्डर एक्‍शन टीम का काम।

Google Oneindia News

पुंछ। जम्‍मू कश्‍मीर के पुंछ में पाकिस्‍तान की ओर से फायरिंग की गई है और युद्धविराम का उल्‍लंघन हुआ है। नॉर्दन कमांड की ओर से बयान जारी करके कहा गया है कि पाकिस्‍तान की सेना ने दो जवानों के शवों के साथ निर्ममता की और उन्‍हें क्षत-विक्षत किया है।

पाकिस्‍तान आर्मी ने भारतीय सेना के जवानों के शवों के साथ फिर की बर्बरता

पाक सेना को दिया जाएगा जवाब

नॉर्दन कमांड की ओर से जो बयान जारी किया गया है उसके मुताबिक पाकिस्‍तान की ओर से सोमवार को मोर्टार और रॉकेट से फायरिंग की गई। पुंछ की कृष्‍णा घाटी में सेना की दो फॉरवर्ड पोस्‍ट्स पर यह फायरिंग हुई है। इस फायरिंग के बीच ही पाकिस्‍तान की बॉर्डर एक्‍शन टीम (बैट) की दोनों पोस्‍ट्स पर फायरिंग की गई। नॉर्दन कमांड की ओर से इस बात की पुष्टि की गई है कि पाक सेना ने क्रूरता की सारी हदों को पार कर दिया है। पाक सेना ने भारतीय सेना के दो जवानों के शवों को क्षत-विक्षत कर दिया है। नॉर्दन कमांड की ओर से इस बात का भरोसा दिलाया गया है कि भारतीय सेना, पाक सेना को इसका कृत्‍य का करारा जवाब देगी।

पिछले वर्ष भी पाक ने किया था यही

पिछले वर्ष अक्‍टूबर में पाकिस्‍तान ने माछिल में पहले 28 अक्‍टूबर और फिर 22 नवंबर को दो सैनिकों के सिर कलम किया था। कृष्‍णा घाटी वही जगह है जहां पर छह जनवरी 2013 को हेमराज का सिर काट कर पाक आतंकी अपने साथ ले गए थे। इस घटना के बाद पहली बार बैट के बारे में भारत में लोगों ने सुना था। बैट में दरअसल स्‍पेशल फोर्सेज और पाकिस्‍तान के कुछ उच्‍च स्‍तर पर प्रशिक्षण हासिल किए हुए आतंकी शामिल होते हैं। इन्‍हें एलओसी पर एक से किलोमीटर के दायरे में पेट्रोलिंग के लिए लगाया जाता है। पाकिस्‍तान में एसएसजी यानी स्‍पेशल सर्विस ग्रुप की ओर से बैट को तैयार किया जाता है। इसका पहला का एलओसी छह जनवरी 2013 जैसे काम को अंजाम देना है।

{promotion-urls}

Comments
English summary
Pakistan Army mutilated the boddies of Indian Army Jawana in Krishan Ghati Poonch Jammu Kashmir.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X