क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

संयुक्त राष्ट्र में बोले पाक विदेश मंत्री- कश्मीर में मानवाधिकारों को रौंदा जा रहा, बनाया जाए इंक्वायरी कमीशन

संयुक्त राष्ट्र में बोले पाक विदेश मंत्री, कश्मीर में मानवाधिकारों को रौंदा जा रहा, बनाया जाए इंक्वायरी कमीशन

Google Oneindia News

न्यूयॉर्क। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा के 73वें अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा है कि भारत ने कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन की इंतिहा कर दी है। उन्होंने कश्मीर में एक ऐसे आजाद इंक्वायरी कमीशन बनाने की मांग की जो मानवाधिकार उल्लंघन के मामलों पर रिपोर्ट दे, उन्होंने कहा कि भारत और पाक दोनों देशों तरफ के कश्मीर में ये कमीशन जांच कर रिपोर्ट दे। कुरैशी ने कहा कि कश्मीर में भारत का जोर-जबर और कत्लोगारत किसी से छुपा नहीं है।

न

शाह कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान चाहता है कि दक्षिण एशिया में शान्ति और अवाम की जिंदगी में बेहतरी आए। लगातार ही उनके देश की कोशिश ये रही है कि बातचीत के जरिए मसलों को खत्म किया जाए लेकिन भारत क्षेत्र में ऐसा नहीं होने दे रहा है। कुरैशी ने कहा कि अडियल रवैये के चलते भारत की हुकुमत ने तीसरी बार बातचीत का मौका गंवा दिया। शाह ने कहा कि भारत की हुकुमत अपनी राजनीति और छोटे फायदे के लिए अमन को पीछे कर रहा है। कुरैशी ने भारत पर सीमा पर लगातार सीजाफायर का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरहद पर भारत की हर हरकत का उनका देश जवाब देगा।

शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद से लड़ रहा है और लड़ता रहेगा। उन्होंने कहा कि सख्त कदम उठाकर इसे रोका गया है और आगे भी सख्ती जारी रहेगी। कुरेशी ने पाक में आतंकी हमलों में भारत का हाथ बताया। उन्होंने भारत में समझौता एक्सप्रेस में विस्फोट में पाकिस्तानियों के मारे जाने का मामला उठाते हुए कहा कि इन हमलों को अंजाम देने वाले हिन्दुस्तान में आजाद घूम रहे हैं। शाह ने कुलभूषण जाधव को भारत की ओर से पाक में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए भेजा गया बताया।

शाह ने कहा कि उनका देश आज विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि वो एक ऐसा मुल्क बना रहे हैं, जिसमें आम लोगों की खुशी सबसे अहम है। कुरैशी ने कहा कि उनकी सरकार कई ऐसी योजनाओं पर काम कर रही है, जो अवाम के लिए खुशहाली लेकर आएगी। उन्होंने अपने संबोधन के आखिर में कश्मीर, फिलीस्तीन और कई दूसरी जगहों का नाम लेते हुए विश्व को इन लोगों के लिए खड़े होने को कहा।

<strong>विवेक तिवारी मर्डर केस: प्रशासन ने सभी मांगें मानी, परिजन अंतिम संस्कार को तैयार हुए</strong>विवेक तिवारी मर्डर केस: प्रशासन ने सभी मांगें मानी, परिजन अंतिम संस्कार को तैयार हुए

इससे पहले सुषमा स्वराज ने अपने संबोधन में आतंक के मुद्दे पर अपनी बात रखी और पाकिस्तान को निशाने पर लिया। उन्होंने इस दौरान आतंक को लेकर पाक के दोगले रवैये की भी पोल खोली। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि क्यों पाक के साथ बातचीत आगे नहीं बढ़ पाती। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंक को पाल रहा है और भारत के खिलाफ इसका इस्तेमाल कर रहा है

<strong>UNGA: लादेन से हाफिज सईद तक, सुषमा ने आतंक पर यूं उधेड़ी पाक की बखिया</strong>UNGA: लादेन से हाफिज सईद तक, सुषमा ने आतंक पर यूं उधेड़ी पाक की बखिया

Comments
English summary
Pakistan Foreign Minister shah mahmood qureshi in United Nations General Assembly
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X