क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गुजरात के सीएम ने बताया 100 करोड़ नहीं इतने खर्च हुए ट्रंप के गुजरात दौरे पर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने परिवार और उच्च अधिकारियों के साथ भारत दौरे पर आए थे। वह सबसे पहले गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे थे। इस दौरान कई विपक्षी पार्टियों ने इस बात का दावा किया कि ट्रंप के दौरे में 100 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए गए हैं। इस मामले में अब गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने दावा किया है कि कोई 100 रुपये खर्च नहीं किए गए, बल्कि केवल 12.5 करोड़ रुपये ही खर्च हुए हैं।

congress, bjp, gujarat cm, vijay rupani, gujarat assembly, donald trump, us president, president of america, how much money spend in trump visit, trump in india, trump india visit, pm modi, gujarat, कांग्रेस, भाजपा, गुजरात सीएम, विजय रुपाणी, गुजरात विधानसभा, अमेरिका के राष्ट्रपति, डोनाल्ड ट्रंप, ट्रंप भारत यात्रा, पीएम मोदी, गुजरात

मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार ने ट्रंप की यात्रा की तैयारियों के लिए 8 करोड़ रुपये की मंजूरी दी थी, वहीं अहमदाबाद नगर निगम ने 4.5 करोड़ रुपये आवंटित किए। रुपाणी ने कहा, 'मैं हैरान हूं कि वो (कांग्रेस) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे पर 100 करोड़ रुपये खर्च होने की बात कह रहे हैं। मुझे समझ नहीं आता कि उन्हें ये आंकड़ा कहां से मिला। राज्य सरकार की ओर से 8 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई, जबकि अहमदाबाद नगर निगम ने 4.5 करोड़ रुपये सड़कों पर खर्च किए हैं।'

बता दें कांग्रेस नेता अर्जुन मोधवाडिया ने शुक्रवार को ट्वीट भी किया कि गुजरात सरकार ने अमेरिका के राष्ट्रपति की 24 फरवरी को अहमदाबाद की तीन घंटे की यात्रा पर 100 करोड़ रुपये खर्च कर दिए थे। वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर कहा, 'राष्ट्रपति ट्रंप के आगमन पर 100 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। लेकिन ये पैसा एक समिति के जरिए खर्च हो रहा है। समिति के सदस्यों को पता ही नहीं कि वो उसके सदस्य हैं। क्या देश को ये जानने का हक नहीं कि किस मंत्रालय ने समिति को कितना पैसा दिया? समिति की आड़ में सरकार क्या छिपा रही है?'

दुनिया के सबसे बड़े मोटेरा स्टेडियम में ट्रंप के आगमन के समय अहमदाबाद सहित गुजरात के लाखों लोग उपस्थित हुए थे। उनके भारत दौरे की चर्चा ना केवल देश बल्कि विदेश में भी हुई। ट्रंप सबसे पहले अपने भारत दौरे के दौरान गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे। यहां उन्होंने मोटेरा स्टेडियम में 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम को संबोधित किया। इसके बाद वह आगरा ताजमहल देखने पहुंचे। आखिर में ट्रंप दिल्ली पहुंचे और यहां से सीधे अमेरिका के लिए रवाना हो गए।

अपनी स्माइल से सोशल मीडिया पर फेमस हुआ जोमैटो का डिलीवरी ब्वॉय, वीडियो देखकर चेहरे पर आ जाएगी मुस्कानअपनी स्माइल से सोशल मीडिया पर फेमस हुआ जोमैटो का डिलीवरी ब्वॉय, वीडियो देखकर चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान

Comments
English summary
only 12.5 crore spend during visit of president of america donald trump said gujarat cm vijay rupani
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X