क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: 'गोरे गोरे-ओ बांके छोरे'.....जब NDA के मित्रों के लिए राजनीति भूल कर गायक बने कैप्टन अमरिंदर

Google Oneindia News

चंडीगढ़, 26 सितंबर: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ इस तरह से भड़ास निकाल चुके हैं कि पार्टी आलाकमान अभी तक उन्हें समझाने-मनाने और रिझाने में लगा हुआ है। लेकिन, दूसरी ओर कैप्टन का दो वीडियो सामने आया है, उसमें वह काफी मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं और बॉलीवुड के सदाबहार हिट गाने के साथ ही पंजाबी गाने गाकर अपनी महफील में बुलाए मेहमानों की शाम रंगीन करके माहौल को खुशनुमा बनाने में लगे हुए हैं। खास बात ये कि उनकी गायकी के ये वीडियो उनके मीडिया एडवाइजर रवीन ठुकराल के ट्विटर हैंडल के जरिए ही शेयर किए गए हैं।

सियासी गर्मी के बीच कैप्टन की महफिल

सियासी गर्मी के बीच कैप्टन की महफिल

18 सितंबर को पंजाब के मुख्यमंत्री पद से कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफा देने के बाद पूरे हफ्तेभर पंजाब कांग्रेस के भीतर भूचाल का माहौल रहा। खुद अमरिंदर ने पार्टी आलाकमान पर खुद के अपमान का आरोप लगाया है। लेकिन, लगता है कि एक हफ्ते में उनकी राजनीतिक नाराजगी थोड़ी ठंडी पड़ी है। शनिवार को वह बड़े ही रिलैक्श अंदाज में नजर आए। उन्होंने सेना के अपने पुराने दोस्तों के बीच एक पुरानी हिंदी फिल्म का हिट गाना गाया और उनका अंदाज देखकर पूरी महफिल झूम उठी। दरअसल, पंजाब के पूर्व सीएम ने मोहाली स्थित अपने फार्म हाउस में नेशनल डिफेंस एकैडमी के अपने 47 बैचमेट और उनकी पत्नियों को डिनर पर बुलाया था।

एनडीए के बैचमेट के साथ खूब जम रही है महफिल

एनडीए के बैचमेट के साथ खूब जम रही है महफिल

उनके मीडिया एडवाइजर ने जो वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है, उसमें कैप्टन लता मंगेश्कर का गाया मशहूर गाना "गोरे गोरे ओ बांके छोरे" गाते नजर आ रहे हैं। एक दूसरे वीडियो में अमरिंदर सिंह और उनके सहपाठी आसा सिंह मस्ताना की लोकप्रिय पंजाबी लोक गीत 'इधर कनकां उधर कनकां...' भी गाते नजर आए। ठुकराल ने ट्विटर पर गाना पोस्ट करते हुए लिखा है, 'एक हफ्ते की व्यस्त राजनीति के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह एनडीए के 47 सहपाठियों और उनकी पत्नियों के साथ वीकेंड में 24 से 27 सितंबर तक चंडीगढ़ में पुरानी यादों को ताजा करते हुए गेट-टूगेदर आयोजित कर रहे हैं। वे दिल से फौजी हैं और उन्होंने अक्टूबर 2017 में भी इसी तरह के आयोजन की मेजबानी की थी।'

कांग्रेस नेतृत्व से नाराज चल रहे हैं अमरिंदर

कांग्रेस नेतृत्व से नाराज चल रहे हैं अमरिंदर

उन्होंने आगे लिखा है कि 'हमेशा साथ रहने की भावना को जाहिर करने के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एनडीए के अपने सभी सहपाठियों के लिए उनके नामों और कोर्स लगे हुए जैकेट का भी इंतजाम किया था। एक यादगार प्रयास जो उन सभी के लिए और भी बहुमूल्य यादों में तब्दील कर देगा।' गौरतलब है कि लाचार होकर कुर्सी छोड़ने के बाद अमरिंदर ने पार्टी आलकमान के रवैए पर सीधा सवाल उठाया है और खुद को अपमानित किए जाने की बात कही है। यही नहीं, उन्होंने कांग्रेसी परंपरा के खिलाफ जाते हुए सीधे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की राजनीतिक क्षमता पर सवाल उठाते हुए उन्हें 'अनुभवहीन' तक कह दिया है। उसके बाद भी कांग्रेस नरम है, लेकिन कैप्टन के तेवर ढीले नहीं पड़े हैं। खासकर पंजाब के पार्टी चीफ नवजोत सिंह सिद्धू के लिए तो उन्होंने और भी तीखे शब्दों का इस्तेमाल किया है।

अमरिंदर की आवाज में हिंदी फिल्म का हिट गाना सुनिए

कैप्टन अमरिंदर सिंह भारतीय सेना को लेकर बहुत ही संजीदा रहे हैं और वह एक वीर सैनिक की तरह ही इस मुद्दे पर हमेशा देश का पक्ष रखते आए हैं। लेकिन, उनके मित्रों को पता है कि वह कुकिंग में भी माहिर हैं। वैसे अमरिंदर ने इसी साल मार्च में अपनी पोती की शादी में भी गाना गाया था, जो कुछ ही देर में वायरल हो गया था। जिस ट्वीट में ठुकराल ने अमरिंदर की आवाज में लता का गाना डाला है, उसमें लिखा है, '..और रौनक बढ़नी ही थी, कैप्टन अमरिंदर इस पल को पूरी तरह से एन्जॉय करने के मूड में नजर आ रहे थे। उनसे पुरानी हिंदी फिल्म का गाना 'ओ गोरे गोरे..... ' सुनिए।

इसे भी पढ़ें- कैप्टन बढ़ा रहे कांग्रेस का टेंशन, लेकिन भांगड़ा करने में मस्त हैं पंजाब के सीएम, देखिए Videoइसे भी पढ़ें- कैप्टन बढ़ा रहे कांग्रेस का टेंशन, लेकिन भांगड़ा करने में मस्त हैं पंजाब के सीएम, देखिए Video

पंजाबी लोक गीत को भी कैप्टन ने दी आवाज

एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा है.....'इधर कनकां उधर......आसा सिंह मस्ताना की इस गीत के साथ कैप्टन अमरिंदर अपने सैनिक मित्रों के साथ शाम को एक नई ऊंचाई पर ले गए! जाहिर है कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं और अबतक हजारों व्यूज मिल चुके हैं। बहरहाल देखने वाली बात है कि पंजाब में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद कैप्टन अपना कोई नया राजनीतिक विकल्प तलाशते हैं या फिर कांग्रेस में बने रहकर पार्टी को सही दिशा में (उनके हिसाब से) ले जाने की कोशिश करते हैं।

English summary
Former Punjab CM Captain Amarinder Singh sang the old Hindi movie song Gore Gore O Banke Chhore at a gathering of his NDA Batchmates
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X