क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

R&AW 55th Raising Day : NSA अजित डोभाल बने मेहमान, 106 खुफिया अधिकारियों को मेडल

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल R&AW के 55वें राइजिंग डे समारोह में पदक से अधिकारियों को सम्मानित करेंगे। nsa ajit doval 55th raising day research and analysis wing medal distribution

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 21 सितंबर : भारत की खुफिया एजेंसी- रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (R&AW) का 55वां राइजिंग डे समारोह यादगार रहा। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 106 R&AW अधिकारियों और खुफिया विभाग के कर्मचारियों को सम्मानित किया।

nsa ajit doval 55th raising day

दरअसल, भारत की खुफिया एजेंसी रॉ यानी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (R&AW) में काम करना जोखिम के साथ-साथ गौरव का भी लम्हा होता है। रॉ के 106 अधिकारियों और खुफिया विभाग कर्मचारियों को उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया है। बुधवार को भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने R&AW में शानदार काम करने वाले खुफिया विभाग कर्मियों को सम्मानित किया।

R&AW के सचिव ने डोभाल को जानकारी दी

रॉ के 55वें स्थापना दिवस पर हिंदुस्तान टाइम्स डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक भारत की बाहरी खुफिया एजेंसी- रिसर्च एंड एनालिसिस विंग ने आज अपना 55वां स्थापना दिवस मनाया। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने जासूसी एजेंसी के अधिकारियों और कर्मियों को 106 पदक वितरित किए रिपोर्ट में कहा गया, समझा जाता है कि सचिव (R&AW) सामंत कुमार गोयल ने रॉ की परफॉर्मेंस के बारे में NSA डोभाल को जानकारी दी। डोभाल को पड़ोसी देशों और दूसरे देशों में R&AW की प्राथमिकता से भी अवगत कराया गया।

R&AW का काम क्या है

गौरतलब है कि R&AW का मूल उद्देश्य विदेशों से भारत के लिए उत्पन्न खतरों का आकलन करना और सरकार को उन विकल्पों पर सलाह देना है जिनका प्रयोग संभावित दुश्मन का मुकाबला करने के लिए किया जा सकता है।

किसे रिपोर्ट करती है R&AW

एनएसए डोभाल ने वैश्विक सुरक्षा वातावरण और प्रमुख परिणाम क्षेत्रों के संबंध में अपना आकलन भी R&AW के साथ शेयर किया। इन बिंदुओं पर जासूसी एजेंसी को ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है। बता दें कि रॉ एनएसए डोभाल के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रिपोर्ट करता है। पीएम मोदी राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं पर सीधी नजर रखते हैं और इन्हें लागू करने के संबंध में R&AW की मदद से वे देश का नेतृत्व करते हैं।

24 x 7 अलर्ट मोड पर हैं डोभाल

यह भी दिलचस्प है कि कुछ शरारती तत्वों ने यह अफवाह फैलाई थी कि शंघाई सहयोग संगठन (SCO or Shanghai Cooperation Organisation) के शिखर सम्मेलन के लिए पीएम मोदी की समरकंद यात्रा के दौरान एनएसए डोभाल को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हुईं। उन्होंने कहा, तथ्य यह है कि पीएम के प्रमुख सुरक्षा सलाहकार को कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं है। डोभाल राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Niira Radia को सीबीआई ने क्लीन चिट दी, फोन टैपिंग और 2जी Scam से जुड़ा था नाम

English summary
NSA Doval distributes medal on 55th raising day of R&AW (Research and Analysis Wing).
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X