क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गोवा में अब रात 10 बजे के बाद नो पार्टी

गोवा में रात 10 बजे के बाद नहीं हो सकेगी पार्टी, ड्रग्स की बढ़ती समस्या को देखते हुए पुलिस ने लिया यह फैसला

Google Oneindia News

पणजी। गोवा अपने जिंदादिली और युवाओं के लिए सबसे लोकप्रिय जगहों में से एक है। यहां देश और दुनियाभर के लोग घूमने और पार्टी करने के लिए आते हैं। लेकिन नॉर्थ गोवा के एसपी चंदन चौधरी ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी है कि अब यहां रात को 10 बजे के बाद पार्टी की अनुमति नहीं होगी। उनका कहना है कि देर रात चलने वाली पार्टी में लोग ड्रग्स का इस्तेमाल करते हैं, लिहाजा रात को 10 बजे के बाद इसकी अनुमति नहीं दी जाएगी।

मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक

मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक

पत्रकारों को इस बात की जानकारी देते हुए चंदन चौधरी ने बताया कि उन्होंने इस बाबत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से मुलाकात की थी, जिसमें डीजीपी, डीआईजी और एसपी ने हिस्सा लिया था। इस बैठक में ड्रग्स के इस्तेमाल और शराब के प्रयोग पर बात की गई थी। चौधरी ने बताया कि हाल ही में ड्रग्स के दो मामले दो अलग-अलग जगहों पर सामने आए हैं।

बाहर से लोग ड्रग्स लाते हैं

बाहर से लोग ड्रग्स लाते हैं

एसपी ने बताया कि हालांकि अभी तक डॉक्टर ने इस बात की पुष्टि नहीं की है लेकिन हम ड्रग्स की संभावना से इनकार नहीं कर सकते हैं। युवाओं के बीच में खुलेआम गोवा में ड्रग्स बेची जाती है। ड्रग्स के बढ़ते इस्तेमाल के बारे में उन्होंने कहा कि कई राज्यों से बच्चे यहां आते हैं और पार्टी करते हैं, वह अपने साथ अलग-अलग तरह की नशीली वस्तुएं भी लेकर आते हैं। तमिलनाडु, केरल, गोवा के स्थानीय पर्यटक भी अपने साथ यहां ड्रग्स लेकर आते हैं, हम इस तरह के पर्यटकों पर नजर बनाए हुए हैं।

घर के अंदर कर सकते हैं पार्टी

घर के अंदर कर सकते हैं पार्टी

गोवा में 10 बजे के बाद पार्टी पर प्रतिबंध के बारे में चौधरी ने कहा कि हम इस मामले को लेकर गंभीर हैं, लिहाजा हम इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि रात को 10 बजे के बाद किसी भी तरह की पार्टी नहीं हो। अधिकतर ड्रग्स रात को होने वाली पार्टी में ही बांटे जाते हैं, लोग घर के भीतर म्युजिक बजा सकते हैं लेकिन वह बाहर खुले में म्युजिक नहीं बजा सकते हैं।

Comments
English summary
No party after 10 PM in Goa says police. Police says this action has been taken against drug abuse.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X