क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

समुद्री पानी को पीने लायक बना 5 पैसे/ली पर कराएंगे उपलब्ध: गडकरी

By Rizwan
Google Oneindia News

भोपाल। केंद्रीय जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि बहुत जल्द समुद्र के पानी को पीने लायक बनाकर भारत के घर-घर तक पहुंचाया जाएगा। ये पानी 5 पैसे प्रति लीटर की दर से मिलेगा। जिससे देश में पीने के पानी की कमी को दूर किया जा सकेगा। गडकरी ने बताया कि समुद्री जल को पीने के पानी के तौर पर तब्दील करने का ट्रायल तमिलनाडु के तूतकोरिन में चल रहा है। जल संसाधन मंत्री ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में दो दिवसीय पांचवें नदी महोत्सव के उद्घाटन के मौके पर ये बातें कहीं।

पाकिस्तान जा रहा हमारी नदियों का पानी

पाकिस्तान जा रहा हमारी नदियों का पानी

नितिन गडकरी ने इस दौरान कहा कि पानी के लिए हमारे देश के राज्यों में लड़ाई होती रहती है लेकिन देश की तीन नदियों का पानी पाकिस्तान में बहकर बर्बाद हो रहा है, इसकी किसी को फिक्र नहीं है। उन्होंने कहा कि विभाजन के समय हमें और पाकिस्तान को तीन-तीन नदियां मिलीं। हमारे अधिकार का पानी पाकिस्तान जा रहा है और हम उसे बचा नहीं पा रहे हैं। हम इस पर चर्चा नहीं करते हैं कि पानी हमारे पास से दूसरे देश चला गया है।

आठ लाख करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट पर काम हो रहा: गडकरी

आठ लाख करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट पर काम हो रहा: गडकरी

नितिन गड़करी ने बताया कि सरकार पीने के पानी की परेशानी को दूर करने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि हम आठ लाख करोड़ रुपए के 30 प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, हमने नागपुर में 18 करोड़ में केवल टॉयलेट का पानी बेचा, जिससे मीथेन गैस बन रही है। गडकरी ने नदियों को बचाने पर भी इस दौरान जौर दिया और कहा कि हमारी नदियां जीवन और समृद्धि का आधार हैं, उनका संरक्षण न केवल जीवन बल्कि हमारे देश को गरीबी और भुखमरी से बचाएगा।

नदियों को पुनर्जीवित किया जाएगा: शिवराज

नदियों को पुनर्जीवित किया जाएगा: शिवराज

पांचवें नदी महोत्सव के उद्घाटन के मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमने संकल्प लिया है कि प्रदेश की 313 नदियों को श्रमदान कर पुनर्जीवित किया जाएगा। नर्मदा किनारे के 20 जिलों में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाए जाएंगे। नर्मदा के किनारे के गांवों में मुक्तिधाम और उस क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने का काम हो रहा है और दूसरी कोशिशे हो रही हैं, जिससे जल की धारा बढ़ सके व प्रवाहित हो सके।

<strong>बोतल बंद पानी में मिले जानलेवा प्लास्टिक के कण, भारत का टॉप ब्रांड भी शुमार</strong>बोतल बंद पानी में मिले जानलेवा प्लास्टिक के कण, भारत का टॉप ब्रांड भी शुमार

English summary
Nitin Gadkari says Potable water from sea soon at 5 paise per litre
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X