
नेशनल हेराल्ड केस: ED ने यंग इंडियन का ऑफिस किया सील, सोनिया के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई
नई दिल्ली, 03 अगस्त: नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अपनी जांच तेज कर दी है। एक दिन पहले यानी मंगलवार को जहां ईडी की टीम अखबर के दिल्ली ऑफिस और 12 जगहों पर छापेमारी की थी। वहीं अब केस की जांच के बीच ईडी ने नेशनल हेराल्ड के दफ्तर का एक हिस्सा सील कर दिया है। प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को नई दिल्ली में नेशनल हेराल्ड बिल्डिंग स्थित यंग इंडियन लिमिटेड के दफ्तर को सील कर दिया। हालांकि कार्रवाई को कंपनी ने झूठा करार दिया है।
Recommended Video

यंग इंडिया लिमिटेड का दफ्तर सील
वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कार्यालय को सील करते हुए निर्देश दिया कि एजेंसी की अनुमति के बिना परिसर को नहीं खोला जाए। ED ने हेराल्ड हाउस में स्थित यंग इंडियन के ऑफिस को सील करते हुए निर्देश दिया कि एजेंसी की अनुमति के बिना ऑफिस को नहीं खोला जाए। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार कार्यालय को सील इसलिए किया गया कि तलाशी के दौरान ऑफिस में कोई भी मौजूद नहीं था और इसलिए वे तलाशी पूरी नहीं कर पाए।
#CLARIFICATION | ED seals Young Indian office at the Herald House building in Delhi as no one was available in the office during the search & thus they were not able to complete the search
The order reads that the "premises not be opened without prior permission" from the agency https://t.co/WgiCNwxqVm pic.twitter.com/UvX9iScyIH
— ANI (@ANI) August 3, 2022
नेशनल हेराल्ड ने किया ट्वीट
वहीं नेशनल हेराल्ड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए ऑफिस सील करने की खबरों को झूठा बताया है। कंपनी ने लिखा कि कुछ झूठी मीडिया रिपोर्टस हैं कि नेशनल हेराल्ड ऑफिस को सील कर दिया गया है। हम हमेशा की तरह काम कर रहे हैं। यह गलत रिपोर्ट को ठीक करने के लिए मीडिया से एक प्रसारण का अनुरोध है।
There are a few false media reports that the National Herald office has been sealed.
We are functioning as usual.
This is a broadcast request to media to correct the erroneous reports.
— National Herald (@NH_India) August 3, 2022
सोनिया गांधी आवास और AICC कार्यालय पर पुलिस तैनात
इधर, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) कार्यालय के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया, जिसके बाद कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, सलमान खुर्शीद, दिग्विजय सिंह, पी चिदंबरम और अन्य एआईसीसी मुख्यालय पहुंचे। यहां मीडिया से बात करते हुए सलमान खुर्शीद ने कहा कि हमें जो कुछ भी कहना है, हम आधिकारिक तौर पर कहेंगे। हमारे प्रवक्ता इस पर बोलेंगे। सील करने का कोई कारण नहीं है, वजह सामने आ जाएगी। इस देश में कोई छिपकर हमला नहीं कर सकता।
Delhi | Additional police force deployed outside 10 Janpath, the residence of Congress interim president Sonia Gandhi pic.twitter.com/SBrGZD5Ybm
— ANI (@ANI) August 3, 2022
राहुल गांधी और सोनिया गांधी से हुई थी पूछताछ
मालूम हो कि नेशनल हेराल्ड केस धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच से संबंधित है। जांच एजेंसी ने हाल ही में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से 27 जुलाई को करीब तीन घंटे तक पूछताछ करने के बाद ऑफिस के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। सोनिया गांधी से तीन दिनों तक ईडी ने पूछताछ की थी।
नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली सहित कई जगहों पर ED की छापेमारी
वहीं सोनिया गांधी से पहले जून में ईडी ने राहुल गांधी से पांच दिन तक पूछताछ की थी। ईडी ने राहुल गांधी से 13 जून से 15 जून तक लगातार तीन दिनों तक 27 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की और 20 जून को फिर से तलब किया गया। 20 जून को उनसे लगभग 14 घंटे तक पूछताछ की गई।