क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

करुणानिधि से पीएम मोदी ने कहा- आइए दिल्ली, आराम करिए

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु में हैं। यहां उन्होंने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मुत्तुवेल करुणानिधि से मुलाकात की। इस मुलाकात के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो मुलाकात के दौरान पीएम ने करुणानिधि से कहा कि दिल्ली स्थित आवास पर आएं और आराम करें। इस दौरान पीएम ने करुणानिधि के बेटे स्टालिन से मुलाकात की। इससे पहले भाषाई समाचार पत्र की 75वीं वर्षगांठ के कार्यक्रम में लोगों को संबोधित किया। तमिल अखबार थांती के कार्यक्रम में पीएम ने कहा कि व्यापक संदर्भ में, मीडिया समाज को बदलने का एक माध्यम है। यही कारण है कि हम लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में मीडिया को देखा जाए। तत्कालीन ब्रिटिश सरकार भारतीय वर्नाकुलर प्रेस से भयभीत थी। 1878 में वर्नाकुलर प्रेस एक्ट लागू किया गया था। क्षेत्रीय भाषाओं में प्रकाशित अखबारों की भूमिका आज के रूप में महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि विश्वसनीयता को बनाए रखने के लिए मीडिया को प्रयास करना चाहिए। मीडिया संगठनों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा हमारे लोकतंत्र के लिए अच्छा है।

तमिलनाडु में करुणानिधि से पीएम मोदी ने की मुलाकात, क्या हैं राजनीतिक मायने?
तमिलनाडु में करुणानिधि से पीएम मोदी ने की मुलाकात, क्या हैं राजनीतिक मायने?
तमिल अखबार थांती की 75वीं वर्षगांठ बोले पीएम मोदी- मीडिया समाज को बदलने का माध्यम
तमिल अखबार थांती की 75वीं वर्षगांठ बोले पीएम मोदी- मीडिया समाज को बदलने का माध्यम
तमिल अखबार थांती की 75ोवीं वर्षगांठ में हिस्सा लेने चेन्नई पहुंचेंगे पीएम मोदी
तमिल अखबार थांती की 75ोवीं वर्षगांठ में हिस्सा लेने चेन्नई पहुंचेंगे पीएम मोदी

पीएम ने कहा कि सार्वजनिक हित में संपादकीय स्वतंत्रता का उपयोग बुद्धिमानी से किया जाना चाहिए। इसके साथ ही लिखने की स्वतंत्रता में तथ्यात्मक गलत होने की स्वतंत्रता शामिल नहीं है। पीएम मोदी ने कहा कि महात्मा गांधी कहते थे "प्रेस को चौथी संपत्ति कहा जाता है यह निश्चित रूप से एक शक्ति है, लेकिन, उस शक्ति का दुरुपयोग करने वाला अपराधी है। "

वहीं पीएम ने चेन्नई और तमिलनाडु के अन्य हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ के चलते हुई दिक्कतो पर सीएम पलानीसामी और उप मुख्यमंत्री से भी चर्चा की। पीएम मोदी ने भारी बारिश की वजह से पैदा होने वाली स्थिति से निपटने के लिए केंद्र से सभी तरह की सहायता का आश्वासन दिया।

Comments
English summary
Narendra Modi visit Chennai in anniversary of Tamil newspaper thanti
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X