क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लोकसभा चुनाव खत्म होते ही सभी प्लेटफार्मों से NaMo TV 'रहस्यमयी' तरीके से हुआ गायब

Google Oneindia News

नई दिल्ली: NaMo TV(नमो टीवी) लोकसभा चुनाव के खत्म होते ही रहस्यमयी तरीके से गायब हो गया। डीटीएच प्लेटफार्मों से चैनल गायब होने की टाइमिंग पर लोग सवालिया निशान उठा रहे हैं। 26 मार्च को लोकसभा चुनाव शुरु होने से कुछ दिन पहले ही 26 मार्च को लोगों को अपने सैट टॉप बॉक्स में नमो टीवी का विकल्प दिखाई दिया था। भारतीय जनता पार्टी द्वारा फंडिग इस चैनल के ऑन एयर होने पर विपक्षी दलों ने सवाल उठाए थे।

नमो टीवी गायब

नमो टीवी गायब

नमो टीवी को विपक्षी पार्टियों ने प्रचार मशीन बताया था। इस चैनल में सिर्फ पीएम मोदी के इंटरव्यू, रैलियों और फिल्में प्रसारित होती थी। डीटीएच ऑपरेटर्स टाटा स्काई, वीडियोकॉन और डिश टीवी ने नमो टीवी को फ्री टू एयर करार दिया था। इस चैनल को देखने के लिए उपभोक्ताओं को कोई फीस नहीं चुकानी होती थी। ये चैनल पूरे देश में दिख रहा था।

चुनाव आयोग ने जारी किया था नोटिस

चुनाव आयोग ने जारी किया था नोटिस

चुनाव आयोग के संज्ञान में नमो टीवी का मामला आने के बाद आयोग ने सूचना प्रसारण मंत्रालय से इस पर स्पष्टीकरण मांगा था। सूचना प्रसारण मंत्रालय के बयान ने आग में घी डालने का काम किया। मंत्रालय ने जवाब में कहा कि NaMo TV एक विज्ञापन आधारित प्लेटफ़ॉर्म है जिसे कई डायरेक्ट टू होम ऑपरेटरों द्वारा वितरित किया गया था, जिसका खर्च भारतीय जनता पार्टी द्वारा वहन किया गया था। मंत्रालय ने यह स्पष्ट करते हुए कहा कि NaMoटीवी एक रजिस्टर्ड चैनल नहीं है और इसे ऑन एयर करने के लिए परमिशन की जरूरत नहीं है। इसके बाद आयोग ने निर्देश दिया कि बिना एक कमेटी की मंजूरी के नमो टीवी पर कोई कंटेंट नहीं दिखाया जाए।

ये भी पढ़ें- दिल्ली लोकसभा चुनाव 2019 की विस्तृत कवरेज

राहुल गांधी ने साधा निशाना

राहुल गांधी ने साधा निशाना

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद नमो टीवी के चुनाव के दौरान प्रसारण होने पर चुनाव आयोग पर हमला बोला। अपने ट्वीट में, राहुल गांधी ने कहा कि चुनावी बांड और ईवीएम से लेकर चुनाव के कार्यक्रम में छेड़छाड़ तक, नमो टीवी, ‘मोदीज आर्मी' और अब केदारनाथ के नाटक तक चुनाव आयोग का मिस्टर मोदी और उनके गैंग के समक्ष समर्पण सारे भारतीयों के सामने जाहिर है। चुनाव आयोग का डर रहता था और उसका सम्मान होता था, अब नहीं रहा।

<strong>ये भी पढ़ें- साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने प्रायश्चित के लिए रखा चुनाव नतीजों तक रखा 'मौन व्रत'</strong>ये भी पढ़ें- साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने प्रायश्चित के लिए रखा चुनाव नतीजों तक रखा 'मौन व्रत'

Comments
English summary
NaMo TV has disappeared from the set top boxes after lok sabha elections voting
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X