क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शादी का झांसा देकर स्‍कूल ड्रॉप आउट ने दर्जनों लड़कियों से लाखों ठगे, पढ़ें, पूरी कहानी

Google Oneindia News

मुंबई। पालघर पुलिस ने मलाड के रहने वाले दीपक सुवर्णा को गिरफ्तार किया है। 28 साल के दीपक पर आरोप है कि उसने मैट्रीमॉनियल साइट्स पर लड़कियों को फंसाकर उन्‍हें लाखों रुपए का चूना लगा दिया। एक महिला को तो दीपक ने 14.14 लाख रुपए की चपत लगा दी। महंगे गैजेट, प्‍लेन के टिकट और यहां तक कि आलीशान होटलों में रहना, वह लड़कियों को फंसाकर उन्‍हीं के पैसे पर ऐश कर रहा था।

वसई के माणिकपुर की महिला ने पुलिस को सुनाई आपबीती

वसई के माणिकपुर की महिला ने पुलिस को सुनाई आपबीती

वसई के माणिकपुर क्षेत्र की महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दीपक को 14.14 लाख रुपए देने के लिए उसे अपनी ज्‍वेलरी तक बेचनी पड़ी। दीपक और महिला दोनों एक ही सुमदाय से हैं। मैट्रीमॉनियल साइट पर मिलने के बाद पिछले कुछ महीनों से दोनों एक-दूसरे के संपर्क में थे। महिला का भरोसा जीतने के बाद दीपक ने उसे झूठी कहानी सुनाई। उसने सबसे पहले महिला से दो लाख रुपए मांगे। दीपक ने महिला को बताया कि वह बहुत पैसे वाला है, लेकिन उसका अकाउंट इस समय फ्रीज है। टैक्‍स नहीं भरने की वजह से ऐसा हुआ है। दीपक ने बताया कि उसका अकाउंटेंट धोखाधड़ी करके भाग गया है। इस तरह दीपक ने महिला से दो लाख रुपए ले लिए, लेकिन वह यहीं नहीं रुका और आगे भीा महिला से पैसे लेता रहा।

पैसे ठगने के बाद गोवा, केरल ऊटी घूमने गया दीपक

पैसे ठगने के बाद गोवा, केरल ऊटी घूमने गया दीपक

दीपक के बार-बार पैसे मांगने पर महिला को शक हुआ और जब तक उसका शक यकीन में बदला तब तक वह धोखाधड़ी की शिकार हो चुकी थी। इसके बाद महिला ने पुलिस से गुहार लगाई। माणिकपुर पुलिस स्‍टेशन में महिला की शिकायत दर्ज करने के बाद इंस्‍पेक्‍टर दामोदर बांडेकर ने एक टीम गठित कर दी। पुलिस के मुताबिक, लडकी से पैसे ठगने के बाद दीपक गोवा, केरल, ऊटी और कुल्‍लू-मनाली घूमने गया। पुलिस के मुताबिक, उसने विशाखापत्‍तनम के फाइव स्‍टार होटल में अपना बर्थ-डे भी मनाया।

स्‍कूल ड्रॉप आउट है दीपक, खुद को बताता था होटल मालिक

स्‍कूल ड्रॉप आउट है दीपक, खुद को बताता था होटल मालिक

दीपक सुवर्णा के खिलाफ मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, पालघर में दर्जनों धोखाधड़ी के केस दर्ज हैं। उसके खिलाफ जुहू पुलिस स्‍टेशन में एक रेप केस भी दर्ज है। पुलिस के मुताबिक, दीपक सुवर्णा स्‍कूल ड्रॉप आउट है, लेकिन कॉन्‍वेंट स्‍कूल में शिक्षा के कारण उसकी इंग्लिश बहुत अच्‍छी है। इसी वजह से वह लड़कियों को प्रभाव में ले लेता था और खुद को बेहद अमीर बिजनेसमैन बताता था। दीपक सुवर्णा तुलु समुदाय से आता है और वह अधिकतर इसी समुदाय की लड़कियों को जाल में फंसाता था। वह लड़कियों को बताता था कि केरल, गोवा और मुंबई में उसके होटल हैं।

दोस्‍त को बहन बताकर लड़कियों से मिलवाता था दीपक

दोस्‍त को बहन बताकर लड़कियों से मिलवाता था दीपक

दीपक सुवर्णा की दोस्‍त चैत्रा करकेरा को भी माणिकपुर पुलिस ने दिल्‍ली से गिरफ्तार किया है। मैट्रीमॉनियल साइट्स के जरिए लड़कियों से संपर्क करने के बाद वह उनका विश्‍वास जीतने के लिए चैत्रा का इस्‍तेमाल करता था। चैत्रा को वह अपनी बहन बताकर लड़कियों से मिलवाता और फोन भी करवाता, जिससे कि उन्‍हें विश्‍वास हो जाए कि वाकई दीपक बहुत रईस और खानदानी शख्‍स है। माणिकपुर पुलिस के मुताबिक, जिस महिला ने उनके पास शिकायत दर्ज कराई है, उसे तब तक दीपक पर शक नहीं हुआ, जब तक कि वह लापता नहीं हो गया। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दीपक सुवर्णा नाम का यह ठग कितना शातिर है। पुलिस का कहना है कि महिला से पैसे ठगने के बा वह अपनी दोस्‍त के साथ दूसरी जगहों पर गया, ताकि नए शिकार खोज सके।

English summary
Mumbai woman duped of Rs 14 lakh on matrimonial site
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X