क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पार्टी में परोसी जा रही थी ड्रग्स, शामिल होने आए इंस्पेक्टर के बेटे की लाश

By Rizwan
Google Oneindia News

मुंबई। मुंबई पुलिस इंस्पेक्टर के 20 साल के बेटे अथर्व शिन्दे की गोरेगांव में लाश मिलने के एक दिन बाद पुलिस ने पाया है कि मृतक जिस पार्टी में गया था, वहां जमकक शराब और ड्रग्स का इस्तेमाल हुआ था। पुलिस ने पार्टी में शामिल रहे लोगों से पूछताछ के बाद ये बात कही है। आर्थव की लाश एक दिन पहले गोरेगांव की आरेय कॉलोनी में मिली थी। पुलिस ने बताया है कि पार्टी में जमकर वीड और लीसर्जिक एसिड डैथ्यलामैड जैसे ड्रग्स सर्व किए गए थे।

मुंबई। मुंबई पुलिस इंस्पेक्टर के 20 साल के बेटे अथर्व शिन्दे की गोरेगांव में लाश मिलने के एक दिन बाद पुलिस ने पाया है कि मृतक जिस पार्टी में गया था, वहां जमकक शराब और ड्रग्स का इस्तेमाल हुआ था। पुलिस ने पार्टी में शामिल रहे लोगों से पूछताछ के बाद ये बात कही है। आर्थव की लाश एक दिन पहले गोरेगांव की आरेय कॉलोनी में मिली थी। पुलिस ने बताया है कि पार्टी में जमकर वीड और लीसर्जिक एसिड डैथ्यलामैड जैसे ड्रग्स सर्व किए गए थे। ये पार्टी मलाड के एक मराठी फिल्म प्रोड्यूसर ने अपनी पार्टी के 18वें जन्मदिन पर दी थी। जिस फ्लैट में पार्टी थी, वो ऑनलाइन बुक किया गया था। बुधवार को आर्थव का शरीर अपार्टमेंट से करीब 500 मीर दूर मिली थी। पोस्टमार्टम में मौत की वजह छाती में इंफेक्शन आई थी। सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है कि वो सड़क पर परेशान दिख रहा है, वो कई गाड़ियों को रोकने की कोशिश कर रहा है लेकिन कोई रुका नहीं। वो एक ऑटो रिक्शा में बैठकर जाते हुए और फिर कुछ देर बाद वहीं उतर जाता है। कैमरे में आर्थव उल्टियां करते हुए हुए भी दिख रहा है लेकिन फिर वो कैमरे में नहीं दिखता है। पार्टी में आए एचआर कॉलेज के एक छात्र ने भी पुलिस से पार्टी में वीड और एलएसडी होने की बात कही है। ...................

ये पार्टी मलाड के एक मराठी फिल्म प्रोड्यूसर ने अपनी पार्टी के 18वें जन्मदिन पर दी थी। जिस फ्लैट में पार्टी थी, वो ऑनलाइन बुक किया गया था। बुधवार को आर्थव का शरीर अपार्टमेंट से करीब 500 मीर दूर मिली थी। पोस्टमार्टम में मौत की वजह छाती में इंफेक्शन आई थी।

सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है कि वो सड़क पर परेशान दिख रहा है, वो कई गाड़ियों को रोकने की कोशिश कर रहा है लेकिन कोई रुका नहीं। वो एक ऑटो रिक्शा में बैठकर जाते हुए और फिर कुछ देर बाद वहीं उतर जाता है। कैमरे में आर्थव उल्टियां करते हुए हुए भी दिख रहा है लेकिन फिर वो कैमरे में नहीं दिखता है। पार्टी में आए एचआर कॉलेज के एक छात्र ने भी पुलिस से पार्टी में वीड और एलएसडी होने की बात कही है।

पुलिस ने जब्त की लाखों की कीमत की 'मेड इन कोरिया' सिगरेट, घर में था गोदामपुलिस ने जब्त की लाखों की कीमत की 'मेड इन कोरिया' सिगरेट, घर में था गोदाम

Comments
English summary
Mumbai police inspector son found dead after party where drugs liquor flowed
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X