क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

EVM की सुरक्षा में बदहाली के चार VIDEO, सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। लोकसभा चुनाव परिणाम से पहले ईवीएम को लेकर नए सिरे से विवाद शुरू हो गया है। विपक्षी दलों के नेता ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए छेड़छाड़ की कोशिश का दावा कर रहे हैं। वहीं चुनाव आयोग ने विपक्षी दलों के दावों को खारिज किया है। चुनाव आयोग का कहना है कि जिन ईवीएम का मतदान में इस्तेमाल हुआ है वो पूरी तरह सुरक्षित हैं। लेकिन इन सबसे अलग कुछ ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिसने यह सोचने और सवाल पूछने पर मजबूर कर दिया है कि क्‍या वाकई EVM सुरक्षित है।

EVM सुरक्षा को लेकर गाजीपुर में पुलिस से नोकझोंक

सोमवार देर रात ईवीएम बदलने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस और गठबंधन के प्रत्याशियों ने जमकर हंगामा किया। गाजीपुर में जिला प्रशासन और पुलिस से नोंकझोक के बाद गठबंधन प्रत्याशी अफजाल अंसारी धरने पर बैठ गए। प्रशासन की जद्दोजहद के बाद भी वह वहां से उठने को तैयार नहीं हुए। उन्होंने आरोप लगाया कि ईवीएम से भरा एक ट्रक स्पॉट किया गया था। उनकी मांग है कि CISF के बजाय BSF को EVM की सुरक्षा करनी चाहिए।

झांसी में भी लगे धांधली के आरोप

ईवीएम की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगाने वाला एक वीडियो झांसी से आया है। यहां दावा किया गयरा है कि ये आरक्षित मशीनें हैं। हालांकि इस बात का जवाब नहीं दिया गया कि उम्मीदवारों को ईवीएम के आने-जाने या स्‍थानांतरण की सूचना क्‍यों नहीं दी गई। इतना ही नहीं, दावा यह भी किया गया है कि आरक्षित ईवीएम को चुनाव के एक दिन बाद निजी वाहनों में ले क्‍यों ले जाया गया।

ईंट भट्ठे पर EVM के साथ पकड़ी गई टीम

एक वीडियो डालकर सवाल उठाया गया है कि क्‍या ऐसे होगी EVM की सुरक्षा। आपको बता दें कि ईवीएम को मतदान केंद्रों से ईवीएम की सुरक्षा के लिए बने स्ट्रांग रूम तक पहुंचाने में राज्य की सरकारी बसों, निजी ट्रकों, जीप और चुनाव आयोग की तरफ से किराए पर लिए गए वाहनों और पुलिस वाहनों के जरिये स्थानांतरित किया जाता है। ईवीएम ले जाने वाले वाहनों के साथ केंद्रीय और राज्य पुलिस बलों की एक संयुक्त टीम रहती है। इतना ही नहीं प्रत्येक पोलिंग केंद्र के पीठासीन अधिकारी को वाहनों के साथ जाना जरूरी होता।

चुनाव आयोग से जांच की मांग

इस वीडियो को शेयर करने के बाद चुनाव आयोग से जांच की मांग की गई है।

Read Also- चलती कार में बीयर पीने के बाद ब्‍वॉयफ्रेंड से हुआ झगड़ा, गर्लफ्रेंड ने मचाया अपहरण का शोरRead Also- चलती कार में बीयर पीने के बाद ब्‍वॉयफ्रेंड से हुआ झगड़ा, गर्लफ्रेंड ने मचाया अपहरण का शोर

Comments
English summary
Multiple videos who raised questions over EVM's security.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X