क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

JNU की लापता छात्रा लखनऊ में मिली, लगाए प्रोफेसर पर संगीन आरोप

Google Oneindia News

नई दिल्ली। जेएनयू यानी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के छात्र नजीब अहमद के गुमशुदा होने के बाद 10 मार्च को लापता हुई छात्रा पूजा कसाना (26) वापस लौट आई है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि मिलने के बाद छात्रा ने कहा कि वह अपनी मर्जी से कहीं गई थी और वह पूरी तरह से ठीक है। पूजा गाजियाबाद की रहने वाली है। पूजा ने अपने विभाग के एक प्रोफेसर पर संगीन आरोप लगाए हैं।

10 मार्च से लापता थी पूजा

10 मार्च से लापता थी पूजा

पूजा कसाना जेएनयू की एमफिल लाइफ साइंसेज की फर्स्‍ट ईयर की छात्रा है और शिप्रा हॉस्टल में रहती है। पूजा के पिता के मुताबिक उन्‍होंने 10 मार्च को रात में पूजा से बात की थी। उस समय पूजा ने बताया था कि वह बाहर खाना खाने जा रही है। इसके बाद पिता ने जब 11 मार्च को फोन किया तो पूजा को फोन नहीं लगा। पिता ने जेएनयू पहुंचकर जब उससे मिलने की कोशिश की तो उसका रूम बंद मिला। इसके बाद पिता ने छात्रा के लापता होने की शिकायत बसंत कुंज थाने दर्ज करवाई थी।

प्रोफेसर ए.के. जौहरी पर संगीन आरोप

प्रोफेसर ए.के. जौहरी पर संगीन आरोप

वहीं अब इस मामले में एक और चौंकाने वाला सच सामनाए आ रहा है। पूजा ने लाइफ साइंस के प्रोफेसर ए.के. जौहरी पर संगीन आरोप लगाते हुए मेल किया है। पूजा ने अपने मेल में लिखा कि, उन्हीं की वजह से वह यूनिवर्सिटी छोड़कर चली गई थी। पूजा ने मेल में प्रोफेसर एके जौहरी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, 'आदरणीय सर, मैं ये जानती हूं कि आप गलतफहमी में हैं कि आप जेएनयू या फिर दुनिया के बेस्ट प्रोफेसर हैं। हर छात्र आपके सानिध्य में पीएचडी करना चाहता है।

मेरी भगवान से प्रार्थना है कि आपकी बेटी के साथ भी ऐसा हो

मेरी भगवान से प्रार्थना है कि आपकी बेटी के साथ भी ऐसा हो

मैं भी ऐसा ही सोचती थी लेकिन कुछ समय बाद मुझे इसका आभास हो गया कि मैं गलत हूं। आप एक चरित्रहीन इंसान हो और आप नहीं जानते हो कि लड़कियों से कैसे बात की जाती है। यही वजह है कि मैं आपकी कथित प्रतिष्ठित लैब छोड़ रही हूं। अशिक्षित लोग भी आपसे ज्यादा सभ्य और शालीन होते हैं। मिस्टर जौहरी यह आपका दुर्भाग्य है कि मैं आपके जाल में नहीं फंसी। आपने मुझे उकसाने की कई बार कोशिश की। मैं सही समय का इंजार कर रही थी। मेरी भगवान से प्रार्थना है कि आपकी बेटी को भी इसी तरह की समस्याओं का सामना करना पड़े। जब जाकर आपको एक लड़की के दर्द का एहसास होगा।

mail
Comments
English summary
Missing JNU PhD scholar pooja kasana found in Lucknow slams university nprofesser ak johri
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X