क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Miss India 2022: कौन हैं फर्स्ट रनर-अप राजस्‍थान की रूबल शेखावत? जिन्‍होंने बगावत कर चुना ये करियर

Miss India 2022: कौन हैं फर्स्ट रनर-अप राजस्‍थान की रूबल शेखावत? जिन्‍होंने बगावत कर चुना ये करियर

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली, 03 जुलाई: कर्नाटक की सिनी शेट्टी ने फेमिना मिस इंडिया (Miss India 2022) के ग्रैंड फिनाले में मिस इंडिया वर्ल्ड 2022 का खिताब जीतने के बाद खूब चर्चा में हैं, वहीं फेमिना मिस इंडिया 2022 फर्स्ट रनर-अप रूबल शेखावत जिनको पछाड़कर सिनी ने ये पोजीशन हासिल की वो भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं । राजस्थान की रूबल शेखावत विनर तो नहीं बनी लेकिन उनकी खूबसूरती और टैलेंट की जमकर चर्चा हो रही है।

राजस्‍थान के इस खूबसूरत शहर से है रूबल का ताल्‍लुक

राजस्‍थान के इस खूबसूरत शहर से है रूबल का ताल्‍लुक

राजस्‍थान की पिंक सिटी जयपुर में जन्‍मी रूबल शेखावत का डिफेंस बैंग्राउंड है। मिस इंडिया राजस्‍थान का खिताब अपने नाम कर चुकी रूबल ने आर्मी पब्लिक स्‍कूल से पढ़ाई की है। स्‍कूलिंग के बाद जयपुर कनोरिया कॉलेज से उन्‍होंने अपनी पढ़ाई पूरी की। रूबल एनसीसी कैडेड भी रह चुकी हैं।

रूबल के शौख

रूबल के शौख

रूबल के शौख की बात की जाए तो उन्‍होंने बताया था कि उन्‍हें डांस, एक्टिंग पेन्टिंग करना पसंद है। इसके अलावा रूबल शेखावत को घूमना और घुड़सवारी बहुत पसंद है, इसके अलावा उन्‍हें बैडमिंटन और स्‍वीमिंग भी बहुत अच्‍छी आती है।

एयरपोर्ट पर पैपराजी को करण जौहर के बच्चों ने किया 'नमस्ते',वीडियो देख हर कोई कर रहा तारीफएयरपोर्ट पर पैपराजी को करण जौहर के बच्चों ने किया 'नमस्ते',वीडियो देख हर कोई कर रहा तारीफ

रूबल ने परिवार से बगावत कर मॉडलिंग का करियर चुना

रूबल ने परिवार से बगावत कर मॉडलिंग का करियर चुना

रूबल ने परिवार से बगावत कर मॉडलिंग का करियर चुना था। जब उन्‍होंने फैशन और मॉडलिंग की दुनिया को चुना तो उनके परिवार ने सपोर्ट नहीं किया और उन्‍होंने बतावत कर ये प्रोफेशन चुना। थोड़े समय बाद जब परिवार को पता चल गया कि मॉडलिंग रूबल का पैशन है तो उन्‍होंने भी सपेार्ट किया। रूबल 2019 में मिस डीवा कॉन्‍टेस्‍ट में टॉप 5 में चुनी गई थी।

Recommended Video

Miss India 2022: Karnataka की Sini Shetty ने जीता Miss India का खिताब | वनइंडिया हिंदी |*News
 रूबल ने बताया किस बलबूत परिवार से कर पाई बगावत

रूबल ने बताया किस बलबूत परिवार से कर पाई बगावत

रूबल शेखावत ने बताया कि मैं जिस परिवार से ताल्‍लुक रखती हूं वहां पर्दे को बहुत अहमियत दी जाती है। जब मैंने अपने इस फैसले के बारे में बताया तो मेरा जमकर विरोध हुआ लेकिन मेरे पापा आर्मी में रहे हैं और उन्होंने मुझे हमेशा ही यही सिखाया कि मैं जिसमें विश्वास करती हूं उसके लिए लड़ूं और अपने सपनों को न कतई ना छोड़ू। बस पापा की ये ही बात मन में ठानकर परिवार से भी विरोध कर बैठी।

रूबल रणबीर सिंह और इमरान हाशमी के साथ कर चुकी हैं काम

रूबल रणबीर सिंह और इमरान हाशमी के साथ कर चुकी हैं काम

रूबल ने कहा मेरी बगावत के बाद मेरे पैरेंट्स ने तो मुझे सपोर्ट किया और मेरे द्वारा चुने गए करियर को पसंद कर लिया। रूबल शेखावत रणवीर सिंह के साथ एक एड्रोटीजमेंट और इमरान हाशमी के साथ एक म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकी हैं। रूबल शेखावत के अनुसार महिला में -बुद्धिमानी, सहानुभूति और हिम्मत ये तीन खूबियां होनी चाहिए।

आप जो सोचते हैं वो आप बन जाते हैं

आप जो सोचते हैं वो आप बन जाते हैं

रूबल का मानना है जो आप सोचते हैं, वही बन जाते हैं। उन्‍होंने बताया समाज ने मुझे अभी भी इस रूप में नहीं स्‍वीकारा है लेकिन मेरे लिए मेरे परिवार की रजामंदी ही अहयमित रखती है। रूबल के लिए उनकी आइडियल उनकी नानी हैं जिन्‍होंने सिखाया कि हर इंसान की मदद करनी चाहिए। रूबल ने कहा मेरी भगवान से प्रार्थना है कि वो हर इंसान को सहानभूति दे ताकि वो एक दूसरे के दुख को समझ सके।

Comments
English summary
Miss India 2022: Who is the first runner-up Rubal Shekhawat of Rajasthan? Those who rebelled and chose this career
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X