क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Me Too: रेप का आरोप लगाने वाली विंता नंदा पर आलोक नाथ ने ठोका मानहानि का मुकदमा

फिल्म इंडस्ट्री के सबसे 'संस्कारी' एक्टर कहे जाने वाले आलोक नाथ ने अपने ऊपर रेप और यौन शोषण का आरोप लगाने वालीं विंता नंदा पर मानहानि का मुकदमा किया है। निर्माात-लेखक विंता नंदा ने एक्टर पर आरोप लगाया था कि 20 साल पहले आलोक नाथ ने उनका रेप और यौन शोषण किया था।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री के सबसे 'संस्कारी' एक्टर कहे जाने वाले आलोक नाथ ने अपने ऊपर रेप और यौन शोषण का आरोप लगाने वालीं विंता नंदा पर मानहानि का मुकदमा किया है। निर्माात-लेखक विंता नंदा ने एक्टर पर आरोप लगाया था कि 20 साल पहले आलोक नाथ ने उनका रेप और यौन शोषण किया था। इसके बाद एक्ट्रेस संध्या मृदुल ने भी आलोक नाथ पर शराब पीकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया था।

Alok Nath

अभिनेता आलोक नाथ ने विंता नंदा पर मानहानि का मुकदमा ठोका है। लेखक-निर्माता विंता नंदा ने सोमवार को सोशल मीडिया पर चल रहे #MeToo कैंपेन के तहत अपनी कहानी फेसबुक पर शेयर की थी। अपने फेसबुक पोस्ट में यौन शोषण का खुलासा करते हुए विंता नंदा ने बताया था कि इंडस्ट्री में 'संस्कारी' नाम से मशहूर आलोक नाथ ने उनका रेप और यौन शोषण किया था। उनके आरोपों के बाद और महिलाओं को भी आलोक नाथ के खिलाफ बोलने की हिम्मत मिली और दो अन्य महिलाओं ने अभिनेता पर संगीन आरोप लगाए।

ये भी पढ़ें: Me Too: आलोक नाथ पर एक और एक्‍ट्रेस ने लगाया आरोप, कहा- वो रात में अचानक मेरे कमरे में घुस आए

'हम साथ-साथ है' की एक क्रू मेंबर और एक्ट्रेस संध्या मृदुल ने आलोक नाथ पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। संध्या मृदुल ने खुलासा किया था कि आलोक नाथ ने शराब के नशे में उनसे बद्तमीजी की थी। एक्टर के साथ कई सीरियलों और फिल्मों में काम कर चुकीं हिमानी शिवपुरी ने भी एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि शराब पीने के बाद आलोक नाथ एकदम बदल जाते थे और उनके इस व्यक्तित्व के बारे में इंडस्ट्री में सभी को मालूम था।

#MeToo कैंपेन के जरिये महिलाओं ने अपने साथ हुए यौन शोषण का खुलासा किया है। बॉलीवुड में सुभाष घई, आलोक नाथ, नाना पाटेकर, रोनित रॉय और पीयूष मिश्रा का नाम यौन शोषण के मामलों में सामने आया है। वहीं राजनीति में भी आरोपियों को बेनकाब करने की मुहीम तेज हो गई है। विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर पर सात महिला पत्रकारों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें: Me Too: हिमानी शिवपुरी बोलीं, 'शराब पीने के बाद बदल जाते थे आलोक नाथ, उनका बर्ताव इंडस्ट्री में सबको मालूम था'

Comments
English summary
#MeToo: Alok Nath Files Defamation Case Against Vinta Nanda, Who Accused Him Of Rape And Sexual Harassment.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X