क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मिलिए ढाबा चलाने वाले दमनप्रीत सिंह से जिन्‍होंने चंडीगढ़ भाजपा मेयर रविकांत शर्मा को दी शिकस्‍त

Google Oneindia News

चंडीगढ़, 28 दिसंबर। चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में बड़े ही रोचक परिणाम आए। सत्‍तारुढ़ पार्टी कांग्रेस जहां महज 8 सीटें तीसरे नंबर पर पहुंच गई वहीं आम आदमी पार्टी 35 सीटों वाले नगर निगम में 14 सीटें जीतकर सबसे पार्टी बनकर उभरी है। वहीं भाजपा ने महज 12 सीटें ही हासिल की है। सबसे मजेदार परिणाम चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव की वाॅर्ड नंबर 17 पर आए हैं जहां बीजेपी के मेयर रविकांत शर्मा जो भाजपा के दिग्गज नेता हैं उनको आम आदमी पार्टी के आम व्‍यक्ति दमनप्रीत सिंह ने हराया है, जिनका राजनीति में पहले किसी ने चेहरा ही नहीं देखा था। जानते हैं दमनप्रीत सिंह कौन हैं ?

Damanpreet Singh

दमनप्रीत सिंह हैं एक ढाबा मालिक
चंडीगढ़ भाजपा मेयर रविकांत शर्मा को पटकनी देने वाले आप पार्टी के दमनप्रीत सिंह एक ढाबा मालिक हैं। वो चंडीगढ़ में ढाबा चलाते हैं और भ्रष्‍टाचार से तंग आकर उन्‍होंने आम आदमी पार्टी से पहली बार चुनाव लड़ने का फैसला किया था और पहली ही बार में भाजपा मेयर को हरा कर चारो खाने चित्‍त कर दिया। दमनप्रीत ने इस ऐतिहासिक जीत के बाद अपने बयान में कहा है

दिल्‍ली के अरविंद केजरीवाल सरकार के इमानदार रवैए को देखते हुए मुझे ये जीत मिली है। चंडीगढ़ नगर निगम में भष्‍ट्राचार से लोग बहुत परेशान हो चुके हैं। मुझे बहुत खुशी है कि मेरे वॉर्ड के लोगों और ईश्‍वर ने जतना की सेवा का मौका दिया है।

भ्रष्‍ट सिस्‍टम से परेशान होकर बंद कर दिया था ढाबा
दमनप्रीत ने मीडिया को दिए इंटरव्‍यू में अपना अनुभव शेयर करते हुए बताया

मुझे बिना किसी वजह के ही परेशान किया जाता था। नगर निगम के एमएचओ ने मेरे खिलाफ कई बार चालान जारी किया । इतना ही नहीं जब मैं ढाबा चला रहा था तब नगर निगम के लोग मुझे बेवजह परेशान करते थे जिससे तंग आकर एक दिन मैंने अपना ढाबा तक बंद दिया और इस भ्रष्‍ट सिस्‍टम से लड़ने का फैसला कर लिया और आप की छवि इमानदारी पार्टी की है इसलिए इससे चुनाव लड़ने का फैसला किया।

इन गृहणियों ने दी दिग्गज नेताओं को शिकस्‍त
बता दें दमनप्रीत इस चुनाव में जीत हासिल करने वाले अकेले आम इंसान नहीं हैं इस चुनाव में गृहणियां और टीचर ने भी जीत हासिल की है जिन्‍होंने राजनीति के दिग्गज नेताओं को हराकर धूल चटाई है। हाउसवाइफ प्रेमलता ने कांग्रेस की सिंटिंग काउंसलर रविंदर गुजारात को हराया। वहीं गृहणी तरुण मेहता ने भाजपा की सिंटिग काउंसलर सुनीता धवन को आम पार्टी से चुनाव लड़कर मात दी।

आम चेहरों को जनता ने दी तबज्जों
हालांकि ये चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव है लेकिन इस चुनाव में आम आदमी पार्टी के परिणाम ने 2013 के दिल्‍ली विधानसभा चुनाव की याद दिला दी है। उस समय में आम आदमी पार्टी के बिलकुल ऐसे चेहरों को दिल्‍ली की जनता ने वोट देकर सिरमौर बैठाया था जिनका नाम तक लोगों को इस चुनाव के पहले पता नहीं था। चंडीगढ़ में भी आम आदमी पार्टी के इन आम चेहरों को चुनकर उन्‍हें ईमानदारी से चंडीगढ़ की सेवा करने का मौका देना चाहते हैं।

चुनावों से पहले पंजाब कांग्रेस को बड़ा झटका, पार्टी के दो विधायक भाजपा में शामिलचुनावों से पहले पंजाब कांग्रेस को बड़ा झटका, पार्टी के दो विधायक भाजपा में शामिल

Comments
English summary
Meet Damanpreet Singh, the Dhaba owner who defeated BJP Mayor Ravikant Sharma in Chandigarh Municipal Corporation
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X