क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: मेनका गांधी ने मुसलमानों को दी धमकी, बोलीं- अगर मैं आपके वोटो के बिना जीती तो....

Google Oneindia News

सुल्तानपुर: केंद्र में नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार में केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की नेता मेनका गांधी ने सुल्तानपुर में मुस्लिमों को संबोधित करते हुए विवादित बयान दिया। उन्होंने सुल्तानपुर में मुस्लिम समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर वो उनके वोटों के बिना जीती तो वो उनका काम नहीं करेंगी। इतना ही नहीं मेनका ने धमकी भरे अंदाज में कहा कि आखिरी नौकरी सौदेबाजी भी तो होती है। उन्होंने कहा कि ये जीत आपके बिना भी होगी और आपको साथ भी होगी। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया में शेयर हो रहा है।

मेनका मे मुस्लिमों को दी धमकी

मेनका मे मुस्लिमों को दी धमकी

मेनका गांधी सुल्तानपुर में अपने चुनाव प्रचार के लिए गई थी। उन्होंने यहां के तुरकानी इलाके में मुस्लिम समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जरूरी है, मैं जीत रही हूं। लोगों की मदद और प्यार से मैं जीत रही हूं। लेकिन अगर मेरी जीत मुसलमानों के बिना होगी, तो मुझे बहुत अच्छा नहीं लगेगा। क्योंकि इतना मैं बता देती हूं कि फिर दिल खट्टा हो जाता है, फिर जब मुसलमान आता है काम के लिए तो फिर मैं सोचती हूं कि रहने दो, क्या फ़र्क पड़ता है। आखिर नौकरी एक सौदेबाजी भी तो होती है, बात सही है कि नहीं। ये नहीं कि हम लोग सब महात्मा गांधी की छठी औलाद हैं कि हम लोग आएं केवल देते ही जाएंगे, देते ही जाएंगे और फिर चुनावों में मार खाते जाएंगे। सही है बात कि नहीं, आपको ये पहचानना होगा, ये जीत आपके बिना भी होगी, आपके साथ भी होगी।

'ये ही वक्त नींव डालने का है'

'ये ही वक्त नींव डालने का है'

मेनका गांधी ने आगे कहा कि अगर आपको लगे कि हम खुले हाथ, खुले दिल के साथ आए हैं। आपको लगे कि कल आपको मेरी जरूरत पड़ेगी। ये इलेक्शन तो मैं पार कर चुकी हूं। अब आपको मेरी जरूरत पड़ेगी। अब आपको ज़रूरत के लिए नींव डालना है तो ये है वक्त , आपका जब आपके पॉलिंग बूथ का नतीजा आएगा और उस नतीजे में सौ वोट निकलेंगे या 50 वोट निकलेंगे तो उसके बाद जब आप काम के लिए आएंगे तो वही होगा मेरा साथ। समझ गए। तो इसलिए जब आप मेरे हो तो क्यो नहीं मेरे ही रहो।

मेनका इस बार सुल्तानपुर से ठोक रही हैं ताल

मेनका इस बार सुल्तानपुर से ठोक रही हैं ताल

मेनका गांधी इस समय पीलीभीत से सांसद हैं। उन्हें पार्टी ने इस बार सुल्तानपुर से टिकट दिया है। इस सीट पर अभी उनके बेटे वरुण गांधी सांसद हैं। लेकिन बीजेपी ने इस चुनाव में वरुण गांधी को पीलीभीत से उम्मीदवार बनाया है। वरुण गांधी 2009 में पीलीभीत से जीत चुके हैं। मेनका गांधी खुद भी पीलीभीत सीट से 6 बार सांसद रह चुकी हैं। पिछले हफ्ते मेनका गांधी ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती को "टिकटों का व्यापारी" कहा था और उन पर रुपये लेने का आरोप लगाया था । उन्होंने कहा था कि वो अपनी पार्टी के उम्मीदवारों से टिकट के लिए 15 से 20 करोड़ रुपये लेती हैं।

<strong>ये भी पढ़ें- मेनका गांधी बोलीं- कुछ भी कर लें, पीएम नहीं बन सकते राहुल गांधी</strong>ये भी पढ़ें- मेनका गांधी बोलीं- कुछ भी कर लें, पीएम नहीं बन सकते राहुल गांधी

Comments
English summary
Maneka Gandhi threatens to muslims for votes in Sultanpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X