क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

83 हजार रुपये के सिक्के लेकर स्कूटर खरीदने पहुंचा शख्स, गिनने में ही लग गए इतने घंटे

Google Oneindia News

नई दिल्ली। ऐसा माना जाता है कि दीवली सीजन में खरीदारी करना अच्छा होता है क्योंकि वह समय शुभ माना जाता और आपको सामान पर अच्छा डिस्काउंट भी मिल जाता है। लोग ऐसे मौकों दो पहिया वाहन और गाड़ी खूब खरीदते हैं, लेकिन कभी-कभी शोरूम में ऐसे भी कस्टमर पहुंच जाते हैं जो वहां के मालिक और स्टॉफ हैरान कर देते हैं। ऐसा ही एक चौंका देने वाला मामला मध्य प्रदेश के सतना जिले से आया, जहां एक शख्स 83,000 रुपये के चिल्लर लेकर बाइक खरीदने पहुंचा।

83 हजार रुपये के सिक्के लेकर पहुंचा शोरूम

83 हजार रुपये के सिक्के लेकर पहुंचा शोरूम

मध्य प्रदेश के सतना में रहने वाले राकेश कुमार दीवाली पर होंडा एक्टिवा 125 खरीदना चाहते थे, लेकिन जिस तहर से वह स्कूटर खरीदने पहुंचे उससे अजीब मामला शायद ही किसी ने देखा हो। राकेश स्कूटर खरीदने सतना के पान्ना नाका स्थित कृष्णा होंडा डीलरशीप शो रूम पर पहुंचे। राकेश शो रूम में 5 और 10 रुपये के सिक्के लेकर पहुंचे थे, जिसको गिनने में शोरूम के अकाउंटेंट को 3 घंटे लग गए। राकेश ने कोई सस्ती स्कूटर नहीं खरीदी उन्होंने, 83,000 रुपये में डिस्क ब्रेक के साथ आने वाली होंडा एक्टिवा 125 खरीदा। बाइक की सारी पेमेंट उन्होंने 5 और 10 रुपये के सिक्कों से की।

वर्ष 2017 में भी सामने आया मामला

वर्ष 2017 में भी सामने आया मामला

आपको बता दें यह कोई पहला मामला नहीं है जब कोई सिक्के लेकर बाइक खरीदनें पहुंचा था। इससे पहले वर्ष 2017 में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था जब एक शख्स 43 हजार रुपये के 10-10 के सिक्के लेकर शोरुम पहुंचा। बाइक लेने पहुंचे शख्स ने बताया कि वह पीएम मोदी के भाषण से प्रभावित होकर बचत करने लगा और उन्हीं पैसों को लेकर बाइक खरीदने पहुंचा था। शोरुम के मालिक ने बताया कि सोमवार को एक व्यक्ति सिक्कों से भरा थैला लेकर यहां आया और उन्होंने उसी सिक्कों से बाइक के पैसों का भुगतान किया ।

शोरूम संचालक नहीं गिनवा पाए सिक्के

शोरूम संचालक नहीं गिनवा पाए सिक्के

सतना के राकेश कुमार द्वारा लाए गये सिक्कों को तो शो रूम संचालक ने 3 घंटे में गिन लिया लेकिन वर्ष 2017 में सामने आये मामले में संचालक पैसों को नहीं गिन सके थे। शहर में ऑटोमोबाइल संचालक कुणाल कांकर बताते हैं कि चिल्लर इतनी अधिक थी कि उसे गिनने के लिए बहुत अधिक समय की जरूरत हैं। अधिक व्यवस्तता को लेकर सिक्के गिने नहीं जा सके।

Comments
English summary
Man came to buy scooter with coins worth 83 thousand rupees
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X