बंगाल: TMC ने जारी किया घोषणा पत्र, एक साल में 5 लाख नौकरियों का वादा
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में इस महीने के अंत में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी। जिस वजह से तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपनी सत्ता को बचाने के लिए जी-जान से प्रचार अभियान में जुटी हैं। चुनाव के ऐलान के कुछ वक्त बाद ही टीएमसी ने सभी उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए थे, वहीं दूसरी ओर बुधवार को पार्टी ने अपना घोषणा पत्र भी जारी कर दिया। जिसमें बंगाल की जनता से कई लुभावने वादे किए गए हैं।

ममता बनर्जी की नजर इस बार युवा मतदाताओं पर है, जिस वजह से उन्होंने घोषणा पत्र में बेरोजगारी दूर करने का वादा किया है। इसके तहत वो एक साल में 5 लाख नौकरियों के अवसर पैदा करेंगी। सीएम ममता के मुताबिक जब टीएमसी बंगाल की सत्ता में आई थी, तो राज्य का रेवेन्यू 25 हजार करोड़ था, जो अब बढ़कर 75 हजार करोड़ हो गया है। ऐसे में जनता के लिए कई लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिसमें द्वारे सरकार (Duare Sarkar) प्रोग्राम काफी अहम है। ये प्रोग्राम साल में चार महीने आयोजित होता है। जिसके तहत घर पर लोगों को फ्री में राशन मिलेगा।
ममता बनर्जी के मुताबिक उनके अस्वस्थ होने की वजह से घोषणा पत्र में देरी हुई। ये कोई पॉलिटिकल घोषणा पत्र नहीं है, बल्कि ये एक विकासोन्मुखी घोषणा पत्र है। इस घोषणा पत्र को जनता के लिए, जनता द्वारा बनाया गया है। उन्होंने आगे कहा कि सभी जानते हैं कि बंगाल सरकार ने सारे वादे पूरे किए हैं। इसके लिए यूएन से पुरस्कार भी मिला। हम 100 दिन के काम के मामले में नंबर एक पर हैं। इसके अलावा राज्य में 40 प्रतिशत गरीबी भी घटी है।
पश्चिम बंगाल: बीजेपी की रथ यात्रा में तोड़फोड़, टीएमसी पर लगे आरोप
SC/ST के लिए खास ऐलान
टीएमसी प्रमुख ने कहा कि मैं बंगाल की बेटी हूं। इस वजह से घोषणा पत्र मां, माटी, मानुष के लिए है। पिछले साल लॉकडाउन की वजह से लाखों लोग बेरोजगार हुए, जिस वजह से उन्होंने विधवाओं के लिए मई से 1000 रुपये की पेंशन का ऐलान किया है। वहीं SC/ST वर्ग को सालाना 12 हजार रुपये मिलेंगे, जबकि जो निम्न वर्ग है उनको 6 हजार रुपये दिया जाएगा। बंगाल के बच्चे अच्छी शिक्षा हासिल कर सकें, इसके लिए टीएमसी चुनाव जीतने के बाद छात्रों के लिए क्रेडिट कार्ड लाएगी।