
'महिलाएं कपड़े ना पहने तब भी अच्छी लगती हैं', बाबा रामदेव के बयान पर विवाद, महुआ मोइत्रा बोलीं- 'पता चला ये..'
yoga guru Ramdev controversial remarks on women clothes: योग गुरु और व्यवसायी बाबा रामदेव के 'महिलाएं कपड़े ना पहने तब भी अच्छी लगती हैं' वाले बयान पर विवाद जारी है। अब तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता महुआ मोइत्रा ने रामदेव के बयान की आलोचना की है। महाराष्ट्र के ठाणे में एक योग शिविर के दौरान महिलाओं के कपड़ों को लेकर बाबा रामदेव ने विवादास्पद टिप्पणी की, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना हो रही है। रामदेव को एक योग शिविर में यह कहते हुए सुना गया कि महिलाएं साड़ी, सलवार सूट और कुछ भी न पहनने तब भी अच्छी लगती हैं।
Recommended Video

महुआ मोइत्रा बोलीं-'अब पता चला रामदेव महिला के कपड़े पहनकर क्यों...'
बाबा रामदेव के विवादित बयान पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने 2011 की घटना का जिक्र करते हुए रामदेव पर तंज किया। जब योग गुरु को पुलिस ने नाटकीय तरीके से एक महिला की पोशाक में भागने की कोशिश करते हुए पकड़ा था।
महुआ मोइत्रा ने ट्वीट किया, ''अब मुझे पता चला कि पतंजलि बाबा महिलाओं के वेश में रामलीला मैदान से क्यों भागे थे। उनका कहना है कि उन्हें साड़ी, सलवार और ......। उसके दिमाग में एक स्ट्रैबिस्मस है, जो उनकी आंखों की तुलना में कहीं और अधिक साफ देख सकता है। स्पष्ट रूप से उनके दिमाग में भी स्ट्रैबिस्मस है जो उनके विचारों को इतना एकतरफा बना देता है।'' बता दें कि स्ट्रैबिस्मस का मतलब भैंगापन होता है, जो आंखों से जुड़ी एक बीमारी है।

फडणवीस की पत्नी के सामने रामदेव ने कही ये बात
महाराष्ट्र के ठाणे में एक योग शिविर के दौरान बाबा रामदेव ने यह बयान दिया। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस रामदेव के साथ बैठी थीं, जब योग गुरु ने यह टिप्पणी की। इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे और सांसद श्रीकांत शिंदे भी मौजूद थे।

बाबा रामदेव ने आखिर ऐसा क्या कहा?
बाबा रामदेव ने कहा,'सबके चेहरे में मैं देखना चाहता हूं, आप हैं बहुत खुश हैं और खुशनसीब। बहुत अच्छी लग रही हैं, सामने वाली महिलाओं को साड़ी पहनने का मौका मिल गया, पीचे वाली महिलाओं को मिला ही नहीं। साड़ियां अपने झोले में पैक करके लाई थी, वो सुबह योग किया, और फिर कार्यक्रम में शामिल हुईं, उसके बाद कई इवेंट हुए, इन्हें साड़ी पहनने का मौका ही नहीं मिला। अब घर जाकर साड़ी पहन लेना। कोई बात नहीं।''

'मेरी तरह से कोई ना भी पहने तो भी अच्छे लगते हैं...'
बाबा रामदेव ने आगे कहा,'आप साड़ी पहनकर भी अच्छी लगती हैं, आप सलवार सूट में भी अमृता जी (महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी) की तरह अच्छी लगती हैं। और मेरी तरह से कोई ना भी पहने तो भी अच्छे लगते हैं। हम तो लोक-लज्जा के लिए पहन लेते हैं।''

स्वाति मालीवाल ने कहा- बाबा रामदेव को माफी मांगनी चाहिए
बाबा रामदेव की टिप्पणी की निंदा करते हुए, दिल्ली महिला आयोग (DCW) की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें महिलाओं का अपमान करने वाली अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए। स्वाति मालीवाल ने बयान का वीडियो शेयर कर ट्वीट किया, ''महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री जी की पत्नी के सामने स्वामी रामदेव द्वारा महिलाओं पर की गई टिप्पणी अमर्यादित और निंदनीय है। इस बयान से सभी महिलाएँ आहत हुई हैं, बाबा रामदेव जी को इस बयान पर देश से माफी मांगनी चाहिए!''
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री जी की पत्नी के सामने स्वामी रामदेव द्वारा महिलाओं पर की गई टिप्पणी अमर्यादित और निंदनीय है। इस बयान से सभी महिलाएँ आहत हुई हैं, बाबा रामदेव जी को इस बयान पर देश से माफ़ी माँगनी चाहिए! pic.twitter.com/1jTvN1SnR7
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) November 26, 2022