क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चाय बेचकर स्‍कूली बच्‍चों ने केरल बाढ़ राहत कार्यों के लिए इकट्ठे किए 51 हजार रुपए, सीएम फडणवीस को सौंपा चेक

By Ankur Kumar Srivastava
Google Oneindia News

मुंबई। महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक स्कूल के छात्रों ने चाय बेचकर केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए पैसे इकट्ठा किए हैं। स्कूली बच्चों ने मदद के लिए 51 हजार रुपए इकट्ठा कर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सौंपे। खबर के मुताबिक, अहमदपुर शहर के हरिवंश राय बच्चन विद्यालय के छात्रों ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को शुक्रवार को उनके आधिकारिक निवास पर चेक सौंपा। एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि केरल में लोगों की मदद करने की राज्य सरकार की गुहार के मद्देनजर छात्रों ने चाय की एक दुकान शुरू की और उससे हुई कमाई के पैसे बाढ़ राहत के लिए भेजे।

चाय बेचकर स्‍कूली बच्‍चों ने केरल बाढ़ राहत कार्यों के लिए इकट्ठे किए 51 हजार रुपए, सीएम फडणवीस को सौंपा चेक

उन्होंने बताया कि छात्रों ने इस पहल से 51,000 रुपय एकत्रित किए। आपको बता दें कि सदी की सबसे भीषण बाढ़ की विभीषिका झेल रहे केरल की मदद के लिए सरकारों और आम लोगों के साथ खास लोग भी आगे आ रहे हैं। उधर, रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अंबानी ने शुक्रवार को बाढ़ से तबाह केरल के सबसे प्रभावित अलपुझा जिले के पल्लीपाड़ गांव का दौरा किया। फाउंडेशन ने बाढ़ पीड़ितों में 50 करोड़ रुपये की राहत सामग्रियां भी बांटी। इस यात्रा से उन्हें गांव की लोगों की वास्तविक जरूरतों को समझने में मदद मिली। रिलायंस इंडस्ट्रीज की इस शाखा ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 21 करोड़ रुपये का दान भी दिया। रिलायंस फाउंडेशन से 30 लोगों की एक टीम 14 अगस्त से ही बचाव व राहत कार्य में लगी हुई है।

उधर बांबे हाई कोर्ट ने एक दवा कंपनी को ट्रेडमार्क उल्लंघन के मामले में दोषी पाने के बाद सजा देते हुए केरल के बाढ़ राहत कोष में डेढ़ करोड़ रुपए जमा करने का आदेश दिया है। बीते 28 अगस्त को मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि गल्फा लैब नाम की आरोपी कंपनी कई कंपनियों के रजिस्टर्ड उत्पादों का उत्पादन कर ट्रेडमार्क नियम का उल्लंघन कर रही है, ऐसे में उसे दोषी मानते हुए केरल के बाढ़ राहत कोष में डेढ़ करोड़ रुपए जमा करने का आदेश दिया जाता है। अदालत ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल द्वारा गल्फा लैबरेटरी के खिलाफ दायर मामले की सुनवाई कर रही थी।

Comments
English summary
Students of a school in Latur district of Maharashtra have managed to raise Rs 51,000 for flood victims in Kerala — by selling tea.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X