क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भाजपा के पूर्व CM ने कांगेस नेता से कहा, 'सरकार आपकी बन रही है'

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता ने एक कांग्रेस नेता से कह दिया है कि प्रदेश में आपकी सरकार बन रही है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। रिकॉर्ड 74.61 फीसदी मतदान के साथ मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो चुकी है। भाजपा और कांग्रेस बंपर वोटिंग को तर्क के साथ अपने पक्ष में बताते हुए जीत का दावा कर रहे हैं। हालांकि मध्य प्रदेश में जीत का ताज किसके सिर सजेगा, इस बात का फैसला आगामी 11 दिसंबर को हो जाएगा। इस बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता बाबूलाल गौर ने एक कांग्रेस नेता से कह दिया है कि प्रदेश में आपकी सरकार बन रही है। बाबूलाल गौर का ये बयान इन दिनों मध्य प्रदेश की सियासत में सुर्खियों में छाया हुआ है।

'आप मंत्री बनने वाले हैं'

'आप मंत्री बनने वाले हैं'

दरअसल, मध्य प्रदेश में मतदान के अगले दिन यानी गुरुवार को कांग्रेस नेता और भोपाल सीट से चुनाव लड़ रहे आरिफ अकील पूर्व सीएम बाबूलाल गौर से मिलने पहुंचे। दोनों में प्रदेश की सियासत पर चर्चा हुई तो बाबूलाल गौर ने बातों-बातों में आरिफ अकील से कहा कि अब आप मंत्री बनने वाले हैं, मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है। माना जा रहा है कि बाबूलाल गौर ने ये बात मजाक में कही थी, लेकिन सियासी गलियारों में उनके बयान पर चर्चा छिड़ गई है। वहीं, पत्रकारों ने जब आरिफ अकील से इस मुलाकात के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि वो केवल बाबूलाल गौर से आशीर्वाद लेने आए थे।

ये भी पढ़ें- जिसकी हर बात मानते हैं तेजप्रताप, अब उसने उठाई शादी बचाने की जिम्मेदारीये भी पढ़ें- जिसकी हर बात मानते हैं तेजप्रताप, अब उसने उठाई शादी बचाने की जिम्मेदारी

'रिकॉर्ड वोटिंग में सबको नजर आई जीत'

'रिकॉर्ड वोटिंग में सबको नजर आई जीत'

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को मतदान हुआ है। रिकॉर्ड वोटिंग के साथ मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर कुल 74.61 फीसदी वोट डाले गए। भाजपा के नेताओं का कहना है कि इन चुनावों में आरएसएस के स्वयंसेवकों ने लोगों को वोट डालने के प्रति जागरुक किया है, इसलिए मतदान प्रतिशत बढ़ा है और ज्यादातर वोटिंग उनके पक्ष में हुई है। वहीं, कांग्रेस के नेता दावा कर रहे हैं कि मतदान प्रतिशत बढ़ने का सीधा मतलब है कि मध्य प्रदेश की जनता ने बदलाल के लिए वोट दिया है और आने वाली सरकार उनकी ही बनेगी।

कांग्रेस का दावा, जीतेंगे 140 से ज्यादा सीटें

कांग्रेस का दावा, जीतेंगे 140 से ज्यादा सीटें

आपको बता दें कि वोटिंग के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने कहा था कि आज दो चीजें शांतिपूर्ण तरीके से निपट गईं, एक मतदान और दूसरी भाजपा। कमलनाथ ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि कांग्रेस को इन चुनावों में 140 से ज्यादा सीटें मिलेंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने बदलाव के लिए बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया है। हालांकि वोटिंग वाले दिन कई इलाकों से ईवीएम और वीवीपैट मशीनें खराब होने की भी शिकायतें मिली, जिन्हें चुनाव आयोग ने बदलवा दिया था।

ये भी पढ़ें- गुजरात की लुटेरी एक्ट्रेस गिरफ्तार, डांस प्रोग्राम में बुलाकर बना लेती थी आपत्तिजनक वीडियोये भी पढ़ें- गुजरात की लुटेरी एक्ट्रेस गिरफ्तार, डांस प्रोग्राम में बुलाकर बना लेती थी आपत्तिजनक वीडियो

Comments
English summary
Madhya Pradesh Assembly Elections 2018: Babulal Gaur Says Congress Will Form Govt in MP.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X