क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एग्जिट पोल के बाद बोले आप नेता संजय सिंह..तो रद्द होना चाहिए चुनाव

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के बाद एग्जिट पोल के नतीजों ने विपक्षी दलों की मुश्किल को बढ़ा दिया है। जिस तरह से तमाम एग्जिट पोल भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली एनडीए को पूर्ण बहुमत दे रहे हैं, उसके बाद विपक्ष लगातार इन एग्जिट पोल पर सवाल खड़ा कर रहा है। हालांकि अभी चुनाव के असल नतीजे नहीं आए हैं, लेकिन नतीजों के आने से पहले ही आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने चुनाव रद्द कराने और दोबारा चुनाव कराए जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है।

तमाम एग्जिट पोल में भाजपा को बढ़त

तमाम एग्जिट पोल में भाजपा को बढ़त

संजय सिंह ने कहा कि अगर ईवीएम मशीनों और वीवीपैट के आंकड़ों में किसी भी तरह की गड़बड़ी सामने आती है तो चुनाव को रद्द कराना चाहिए और फिर से चुनाव कराए जाने चाहिए। गौरतलब है कि रविवार शाम को मतदान खत्म होने के बाद टीवी चैनलों ने एग्जिट पोल जारी किए। टाइम्स नाउ-VMR, सी वोटर, जन की बात, एबीपी, इंडिया टुडे, न्यूज नेशन ज्यादातर ने या तो एनडीए के आसानी से सरकार बना लेने की बात कही है या फिर बहुमत के करीब ही रहने के दावा किया है। कई एग्जिट पोल में एनडीए के 300 से ज्यादा सीटें हासिल करने की बात कही गई है।

इसे भी पढ़ें- Lok Sabha exit polls 2019: इसलिए भरोसे के लायक नहीं है एग्जिट पोलइसे भी पढ़ें- Lok Sabha exit polls 2019: इसलिए भरोसे के लायक नहीं है एग्जिट पोल

चुनाव रद्द कराए जाने चाहिए

चुनाव रद्द कराए जाने चाहिए

कई एग्जिट पोल ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी को सिर्फ एक सीट दी है, जबकि कुछ ने तो क्लीन स्वीप के भी संकेत दिए हैं, यानि भाजपा दिल्ली की सभी सात सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है। एग्जिट पोल के आंकड़ों पर संजय सिंह ने कहा कि क्या ईवीएम सच में कोई गेम है, क्या पैसा लेने के बाद ये एग्जिट पोल कराए गए हैं। आखिर यह कैसे संभव है कि बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, हर जगह भारतीय जनता पार्टी जीत रही है। सभी विपक्षी दलों को इस बात की मांग करनी चाहिए कि अगर ईवीएम और वीवीपैट के आंकड़ों में अंतर आता है तो चुनाव को रद्द कराना चाहिए और एक बार फिर से मतदान कराया जाना चाहिए।

ममता के ट्वीट का संजय ने किया समर्थन

इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एग्जिट पोल पर सवाल खड़ा करते हुए इसके पीछे साजिश की बात कही थी। ममता बनर्जी ने कहा था कि ममता बनर्जी ने एग्जिट पोल को गप करार देते हुए कहा कि इसके पीछे की वजह यह है कि हजारों ईवीएम को इस गपबाजी के बीच बदला जाए। मैं तमाम विपक्षी दलों से अपील करती हूं कि वह एकजुट, मजबूत और सख्त रहिए। हम एक साथ मिलकर इस लड़ाई को लड़ेंगे। ममता बनर्जी की बात का समर्थन करते हुए संजय सिंह ने ट्वीट किया कि क्या असली खेल EVM है? क्या पैसे देकर EXIT POLL कराया गया? यू पी, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, दिल्ली, बंगाल हर जगह BJP ही जीत रही है ये कौन यक़ीन करेगा? सभी दल EC से मिलकर VVPAT-EVM के मिलान में गड़बड़ी पर Election रद्द करने की माँग करें।

उमर अब्दुल्ला का दिलचस्प ट्वीट

वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने के बाद कहा कि हर एग्जिट पोल गलत नहीं हो सकता! वक्तआ गया है कि टीवी को बंद और सोशल मीडिया से लॉग आउट करके 23 मई का इंतजार किया जाए। देखते हैं क्या दुनिया उस दिन भी अपनी धुरी पर घूम रही होगी। गौरतलब है कि रविवार शाम को मतदान खत्म होने के बाद टीवी चैनलों ने एग्जिट पोल जारी किए। टाइम्स नाउ-VMR, सी वोटर, जन की बात, एबीपी, इंडिया टुडे, न्यूज नेशन ज्यादातर ने या तो एनडीए के आसानी से सरकार बना लेने की बात कही है या फिर बहुमत के करीब ही रहने के दावा किया है। कई एग्जिट पोल में एनडीए के 300 से ज्यादा सीटें हासिल करने की बात कही गई है।

इसे भी पढ़ें- जिन 3 राज्यों से तय होनी है सरकार, वहां एग्जिट पोल दिखा रहे हैं बड़ा अंतरइसे भी पढ़ें- जिन 3 राज्यों से तय होनी है सरकार, वहां एग्जिट पोल दिखा रहे हैं बड़ा अंतर

Comments
English summary
Lok Sabha exit polls 2019: AAP leader Sanjay Singh says elections should be cancelled.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X