क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नरेंद्र मोदी की विपक्ष को चुनौती, मैंने गलत तरह से संपत्ति जमा की हो तो साबित करें

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने अपने लिए कोई संपत्ति गलत तरह से नहीं जमा की है। मोदी ने कहा कि अगर विपक्ष को लगता है कि उनके पास गलत तरह से जमा की गई संपत्ति है तो इसका कोई भी सुबूत दिखा दें। बिहार के सासाराम में भाजपा के स्टार प्रचारक मोदी ने कहा, मैं इन महामिलावटियों को खुली चुनौती देता हूं, ये लोग दिखा दें कि मैंने कोई बेनामी संपत्ति जमा की है क्या।

मैंने गरीब के पैसे लूटने का पाप नहीं किया: मोदी

मैंने गरीब के पैसे लूटने का पाप नहीं किया: मोदी

नरेंद्र मोदी ने यहां कहा, 'ना मैंने कभी अमीरी के सपने देख हैं और न ही गरीब के पैसे लूटने का कोई पाप किया है। हमारे लिए गरीब का कल्याण और मातृभूमि की रक्षा ही सर्वोपरि है। मैं नहीं चाहता कि आपकी संतानों को विरासत में पिछड़ापन मिले, गरीबी मिले। पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही इस दयनीय स्थिति को मुझे बदलना है। जो दर्द आप आज सह रहे हैं, वो मैंने खुद से सहे हैं। मैं, मेरा पिछड़ापन, मेरी गरीबी दूर करने नहीं जीता हूं, आपके लिए जूझता हूं। आपका ये सेवक गुजरात में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहा, पांच साल से देश का प्रधानमंत्री है, लेकिन एक पल के लिए भी न मैं अपने लिए जीया हूं और न ही अपने रिश्तेदारों के लिए। मेरे लिए तो 130 करोड़ देशवासी, मेरा परिवार हैं। इतने साल तक सत्ता में रहने के बाद भी मेरी संपत्ति क्या है, आप दोनों की तुलना करके देखिएगा।'

लोकसभा चुनाव 2019 में बिहार की सभी सीटों पर क्या है किस पार्टी की स्थिति, क्लिक कर पढ़ें

महामिलावटी समाज को तोड़ रहे: मोदी

महामिलावटी समाज को तोड़ रहे: मोदी

सातवें और आखिरी चरण के चुनाव प्रचार के लिए सासाराम पहुंचे पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन के लिए कहा, ये महामिलावटी लोग सिर्फ और सिर्फ समाज के विभाजन के बल पर वोट बटोरने की राजनीति करते हैं। यही कारण है कि आजादी के बाद इतने दशकों तक बिहार सहित इस समूचे पूर्वी भारत को विकास की रोशनी से दूर रखा गया। महामिलावट वाले किसानों की बात करते हैं, लेकिन खेत में पानी नहीं पहुंचा पाते हैं। दुर्गावती जलाशय परियोजना के साथ इन्होंने क्या किया ये आप जानते हैं। जहानाबाद के लोगों को उत्तर कोयल बांध परियोजना पूरा होने के लिए आधी सदी का इंतजार करना पड़ा। हम बिहार को लालटेन के युग से निकालकर एलईडी की दूधिया रोशनी तक लाए हैं। ये बिहार को लालटेन के युग में ले जाने की कोशिश कर रहे हैं।

कांग्रेस ने हमेशा अहंकार दिखाया

कांग्रेस ने हमेशा अहंकार दिखाया

मोदी ने कहा, देश इन महामिलावट वालों से इतना गुस्सा क्यों है, इसका जवाब है वंशवादियों और भ्रष्टाचारियों का अहंकार। इनका अहंकार सातवें आसमान पर चढ़ा हुआ है। कांग्रेस का यही अहंकार इमरजेंसी के दौरान दिखा था जब पूरे देश को संकट में डाल दिया था। ये कांग्रेस का अहंकार ही था जिसने महान जय प्रकाश नारायण जैसे महान व्यक्तित्व पर डंडे बरसाएं थे। ये कांग्रेस का अहंकार ही था जिसने बाबा साहब आंबेडकर का नाम तक, देश से इतिहास से मिटाने की कोशिश की थी।

<strong>PM मोदी के 'रडार से बचाने वाले बादल' के दावे का राहुल गांधी ने उड़ाया मजाक, जानिए क्‍या कहा</strong>PM मोदी के 'रडार से बचाने वाले बादल' के दावे का राहुल गांधी ने उड़ाया मजाक, जानिए क्‍या कहा

Comments
English summary
lok sabha elections 2019 narendra modi challenges Opposition to prove if he has amassed assets
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X