क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तेज बहादुर का नामांकन रद्द होने पर केजरीवाल का ट्वीट- मोदी जी, आप तो बहुत कमज़ोर निकले

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 में वाराणसी सीट पर तेज बहादुर यादव का नामांकन खारिज होने के बाद सियासत गरमा गई है। चुनाव आयोग की ओर से नामांकन खारिज होने के बाद जहां तेज बहादुर यादव ने सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही है। वहीं इस मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि मोदी जी, आप तो बहुत कमज़ोर निकले, देश का जवान जीत गया।

तेज बहादुर का नामांकन रद्द होने पर केजरीवाल ने कही बड़ी बात

केजरीवाल के निशाने पर पीएम मोदी

केजरीवाल के निशाने पर पीएम मोदी

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा, "इतिहास में ऐसे कम मौक़े होंगे जब उस देश का जवान अपने PM को चुनौती देने को मजबूर हो पर इतिहास में ये पहला मौक़ा है कि एक PM एक जवान से इस क़दर डर जाए कि उसका मुक़ाबला करने की बजाए तकनीकी ग़लतियां निकाल कर नामांकन रद्द करा दे। मोदी जी, आप तो बहुत कमज़ोर निकले। देश का जवान जीत गया।"

<strong>इसे भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस से क्यों डर रही हैं मायावती? </strong>इसे भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस से क्यों डर रही हैं मायावती?

नामांकन खारिज होने पर बोले तेज बहादुर- सुप्रीम कोर्ट जाएंगे

नामांकन खारिज होने पर बोले तेज बहादुर- सुप्रीम कोर्ट जाएंगे

तेज बहादुर यादव का नामांकन खारिज होने पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, "जब वो राष्ट्रवाद के नाम पर वोट मांग रहे हैं, तो उन्हें एक सैनिक का सामना करना चाहिए था। जिन लोगों ने उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया क्योंकि उन्होंने जवानों के भोजन को लेकर शिकायत की थी, आखिर उन लोगों को वास्तविक देशभक्त कैसे कहा जा सकता है?" दूसरी ओर से तेज बहादुर यादव ने कहा कि उनका नामांकन गलत तरीके से खारिज किया गया है, हम इसके लिए सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।

इसलिए खारिज हुआ तेज बहादुर का नामांकन

इसलिए खारिज हुआ तेज बहादुर का नामांकन

तेज बहादुर यादव को समाजवादी पार्टी ने वाराणसी सीट पर अपना प्रत्याशी बदलकर महागठबंधन (सपा-बसपा-रालोद) की ओर से उम्मीदवार घोषित किया था। बता दें कि निर्वाचन अधिकारी ने बीएसएफ से बर्खास्त जवान तेज बहादुर को दो नामांकन पत्रों में अलग-अलग जानकारी देने के बाद नोटिस दिया था। उन्हें 24 घंटे के अंदर बीएसएफ से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेकर प्रस्तुत होने के लिए कहा गया था। हालांकि, तय समय में प्रक्रिया पूरी नहीं होने पर बुधवार को ही चुनाव आयोग ने तेज बहादुर यादव का नामांकन खारिज कर दिया।

अपने पसंदीदा नेता से जुड़े रोचक फैक्ट पढ़ने के लिए क्लिक करें

Comments
English summary
Lok Sabha Elections 2019: AAP Arvind Kejriwal targets Narendra Modi on Tej bahadur Yadav nomination cancelled
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X