क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Lok Sabha Election 2019: सट्टा बाजार में किसे मिल रही केंद्र की गद्दी, बीजेपी और कांग्रेस में कौन अव्वल?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए अब छठे और सातवें चरण के लिए वोटिंग बाकी है। ऐसे में सट्टा बाजार भी गर्म हो गया है। सटोरिये अभी ये कयास लगाने में जुटे हुए है कि केंद्र में पीएम मोदी को एक बार फिर सत्ता मिलती है या नहीं या फिर कांग्रेस की स्थिति क्या होने वाली है? कांग्रेस और बीजेपी के जीत हार के लिए समीकरण क्या हैं? फलौदी, नीमच और सूरत के सट्टा बाजारों में सबस ज्यादा दांव लगाया जा रहा है।

क्या कह रहे हैं राजस्थान का सट्टा बाजार

क्या कह रहे हैं राजस्थान का सट्टा बाजार

जानकारी के मुताबिक राजस्थान और मध्य प्रदेश का सट्टा बाजार बीजेपी के हक में जाता हुआ दिखाई दे रहा है तो सूरत का सट्टा बाजार थर्ड फ्रंट की ओर झुकता हुआ दिखाई दे रहा है। नीमच के सट्टा बाजार पर नजर डाले तो यहां पर बीजेपी को 247 से 250 के बीच रहने वाली है। जबकि कांग्रेस 77 से 79 के बीच सीट जीत सकती है। वहीं फलौदी सट्टा बाजार पर के बारे में बात करें तो यहां पर बीजेपी को 240 से 245 सीटें मिलने के आसार हैं। एनडीए के खाते में 320 से 325 सीटें बताई जा रहा है।

 बाजार ट्रेंड के मुताबिक थर्ड फ्रंड की उम्मीद ज्यादा

बाजार ट्रेंड के मुताबिक थर्ड फ्रंड की उम्मीद ज्यादा

वहीं फलौदी सट्टा बाजार बीजेपी का राजस्थान में 21 से 22 सीटें दे रहा है। जबकि कांग्रेस के खाते में मात्र 3-4 सीटे बताई जा रही हैं। लेकिन अगर बाजार के ट्रेंड से इनकी तुलना करे तो स्थिति बिल्कुल उलट है। बाजार ट्रेंड के मुताबिक एनडीए और यूपीए की तुलना में थर्ड फ्रंड को इस बार अच्छी सीटें मिल सकती है। ट्रेंड बाजार महागठबंधन के पत्र में 225 से 250 सीटें दिखा रहा है। जबकि एनडीए को 185 से 220 और यूपीए को 160 से 180 सीटें दिला रहा है। अगर मंगलवार के सट्टा बाजा की बात करें तो फिलहाल आज की स्थिति में बीजेपी बढ़त पर है और सटोरिये केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार को दोबारा से काबिज करते हुए दिख रहे हैं। नीमच के सट्टा बाजार के मुताबिक बीजेपी की 200 सीट आने पर 11 से 15 पैसे का भाव है। जबकि 225 सीटों पर 29 से 35 पैसे मिल रहे हैं। जबकि 230 पर 35 से 43 पैसे का भाव मिल रहा है। वहीं बीजेपी को 250 सीट आने पर सट्टा भाव 1 रुपए और 1.25 रुपए का रेट चल रहा है।

सट्टा बाजार में गुजरात की क्या है स्थिति?

सट्टा बाजार में गुजरात की क्या है स्थिति?

पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात में सट्टा बाजार के आंकड़े अलग-अलग हैं। सट्टा बाजार के मुताबिक गुजरात में बीजेपी को इस बार नुकसान सहना पड़ सकता है। दिल्ली सट्टा बाजार के हिसाब से गुजरात की 26 सीटों में से बीजेपी को 22 सीटें मिलने का अनुमान बता रहे हैं जबकि कांग्रेस के खाते में 4 सीटें जाने की बात कह रहे हैं। सूरत और मुंबई के सट्टा बाजार के हिसाब से बीजेपी को गुजरात में 19 और कांग्रेस को 7 सीटें मिल सकती हैं।

Lok Sabha Elections 2019: पकौड़ा और भगौड़ा को लेकर पीएम मोदी पर सिद्धू ने बोला जोरदार हमला, जानिए क्‍या कहा Lok Sabha Elections 2019: पकौड़ा और भगौड़ा को लेकर पीएम मोदी पर सिद्धू ने बोला जोरदार हमला, जानिए क्‍या कहा

English summary
Lok Sabha Election 2019: Satta Bazaar Predicts, Narendra Modi, BJP, Congress, NDA UPA
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X