क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: जंगल के राजा की 'बेज्जती', 5 शेरों से अकेला भिड़ा मगरमच्छ, आखिरी पल में पलटा खेल

Google Oneindia News

नई दिल्ली: शेर को जंगल का राजा कहा जाता है, जो अपने शिकार का शरीर एक ही वार में फाड़ देता है। तो वहीं मगरमच्छ पानी का बादशाह है, वो भी अपने शिकार को बेरहमी से मारता है। अब सोचिए अगर शेर और मगरमच्छ की लड़ाई हो जाए तो कौन जीतेगा? इससे जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। (वीडियो-नीचे)

पानी के बाहर था मगरमच्छ

पानी के बाहर था मगरमच्छ

हाल ही में कुछ पर्यटक साउथ अफ्रीका के एंटाबेनी गेम रिजर्व में घूमने गए थे। वहां पर वो एक तालाब के पास पहुंचे। कुछ देर बाद वहां पर एक अद्भुत नजारा दिखा। खाने की तलाश में शेरों का एक झुंड वहां पर पहुंचा था, उनकी नजर पानी के बाहर आराम कर रहे मगरमच्छ पर पड़ी और उन्होंने उस पर हमला करने का प्लान बनाया।

बड़े शेर ने किया पहले वार

बड़े शेर ने किया पहले वार

सबसे पहले सबसे बड़ा शेर मगरमच्छ से अकेले भिड़ा। वो अपने मजबूत दांतों से उसके शरीर को दबा रहा था। शुरू में लगा कि अब मगरमच्छ मर जाएगा, लेकिन उसकी मोटी खाल ने उसे बचा लिया। इसके बाद चार अन्य शेर भी वहां पहुंचे और सबने कोशिश की लेकिन काम नहीं बना।

पानी की ओर भागा मगरमच्छ

पानी की ओर भागा मगरमच्छ

मगरमच्छ को पता था कि शेर पानी में उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकते, इस वजह से उसने शेरों से खुद को झुड़ाया और पानी की ओर बढ़ने लगा, लेकिन शेर उसे इतनी आसानी से नहीं जाने देना चाहते थे। वो लगातार चलते मगरमच्छ के पिछले हिस्से पर वार करते रहे, लेकिन मोटी खाल की वजह से उनका वार नाकामयाब हो गया।

आखिर में पलटा खेल

आखिर में पलटा खेल

जब मगरमच्छ पानी के एकदम पास पहुंच गया तो बड़े वाले शेर ने उसको पकड़कर दूर ले जाने की कोशिश की। इस पर मगर ने भी पलटवार किया और उसके मुंह को निशाना बनाकर हमला किया, लेकिन शेर बच गया। इसके बाद मगरमच्छ तेजी से पानी की ओर भागा और उसमें पहुंचते ही उनसे दूर चला गया। इस लड़ाई में शेर पूरी तरह से हार गए और चुपचाप जाकर दूसरे शिकार की तलाश में बैठ गए।

Anaconda VIDEO: कैमरा लेकर नदी में कूदा गोताखोर, अंदर इंतजार कर रहा था 23 फीट का एनाकोंडाAnaconda VIDEO: कैमरा लेकर नदी में कूदा गोताखोर, अंदर इंतजार कर रहा था 23 फीट का एनाकोंडा

1 टन से ज्यादा था वजन

1 टन से ज्यादा था वजन

वहां पर मौजूद 15 वर्षीय छात्र कॉनर डावेस ने कहा कि ये लड़ाई वाकई बहुत जबरदस्त थी। मगरमच्छ करीब 7 मीटर लंबा रहा होगा और उसका वजन भी 1 टन के आसपास होगा। वहीं शेर सिर्फ 270 किलो के ही थे, इस वजह से उनका ज्यादा जोर नहीं चला। अगर वो मगरमच्छ का शिकार कर ले जाते, तो पांचों शेरों के खाने का जुगाड़ हो जाता, लेकिन वो बच निकला। उनके दोस्त दो हफ्ते बाद वहां फिर से गए थे, उस दौरान उन्होंने पाया कि मगरमच्छ आराम से पानी में रह रहा था।

English summary
lion mess with Crocodile On Land Entabeni Game Reserve
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X