क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राजस्‍थान के इन 25 रेलवे स्‍टेशनों पर मिलेगी कुल्हड़ में चाय

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। राजस्‍थान के 25 रेलवे स्‍टेशनों पर अब आप मिट्टी के कप में चाय का आनंद ले सकेंगे। जी हां क्‍योंकि केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय ने ये घोषणा की है कि राजस्थान के 25 रेलवे स्टेशनों पर प्लास्टिक के कपों को बदले अब कुल्हड़ (मिट्टी का कप) में चाय मिलेगा। इन 25 स्टेशनों में बीकानेर, हनुमानगढ़, जोधपुर, पाली, बाड़मेर, जैसलमेर, अजमेर और उदयपुर शामिल हैं। आपको बता दें कि रेलवे बोर्ड ने स्टेशन परिसर, ट्रेनों और अपने अन्य संस्थानों को प्लास्टिक फ्री बनाने का संकल्प लिया है।

राजस्‍थान के इन 25 रेलवे स्‍टेशनों पर मिलेगी कुल्हड़ में चाय

देश के 400 रेलवे स्टेशनों में मिट्टी के कुल्हड़ और गिलास में मिलेगी चाय

रेल यात्रियों को जल्दी ही 400 रेलवे स्टेशनों पर चाय, लस्सी और खाने-पीने का सामान मिट्टी से बने कुल्हड़, गिलास और दूसरे बर्तनों में मिलने लगेगा। खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने कहा कि रेल मंत्रालय ने 400 रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को खाने-पीने का सामान मिट्टी से बने बर्तनों में उपलब्ध कराने का निर्णय किया है। इस कदम से जहां एक तरफ स्थानीय और पर्यावरण अनुकूल उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर अंकुश लगेगा, वहीं दूसरी तरफ कुम्हारों की आय बढ़ाने में मदद मिलेगी।

कुम्हारों को मिलेगा इलेक्ट्रिक चाक

केवीआईसी के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना ने पीटीआई-भाषा से कहा कि रेलवे की इस पहल से उत्साहित आयोग कुम्हारों के बीच 30,000 इलेक्ट्रिक चाक का वितरण करने का फैसला किया है। साथ ही मिट्टी के बने सामानों को पुनर्चक्रमण और नष्ट करने के लिये मशीन (ग्राइंडिंग मशीन) भी उपलब्ध कराएगा। कुमार ने कहा कि हम इस साल 30,000 इलेक्ट्रिक चाक दे रहे हैं। इससे रोजाना दो करोड़ कुल्हड़ और मिट्टी के सामान बनाये जा सकते हैं। प्रक्रिया अगले 15 दिनों में शुरू हो जानी चाहिए।

Comments
English summary
Kulhad to replace plastic cups at 25 railway stations of Rajasthan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X