क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ऑटो ड्राइवर ने ऐसे खोली दुबई से आए फोन की पोल, बना 12 करोड़ की लॉटरी का मालिक

ऑटो ड्राइवर जयगोपालन ने लॉटरी के 11 टिकट खरीदे थे, जिनमें से एक को 12 करोड़ रुपए का इनाम मिला।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 21 सितंबर: 12 करोड़ रुपए के इनाम की लॉटरी एक... लेकिन दावेदार दो। सुनकर आपको भले ही अजीब लगे, लेकिन रविवार को ओणम बंपर लॉटरी का रिजल्ट जब घोषित हुआ, तो इनाम के 12 करोड़ रुपए लेने के लिए एक साथ दो दावेदार खड़े हो गए। एक ही लॉटरी के दो दावेदार देखकर कंपनी मालिकों के भी होश उड़ गए और दिनभर इस मामले पर सस्पेंस बना रहा कि आखिर लॉटरी के इनाम का असली हकदार कौन है। हालांकि शाम होते-होते लॉटरी के फर्जी दावेदार की पोल खुल गई और 12 करोड़ रुपए की इनामी रकम दूसरे दावेदार, जो पेशे से एक ऑटो ड्राइवर है, को दी गई।

दुबई से फोन आया- वो लॉटरी मेरी लगी है

दुबई से फोन आया- वो लॉटरी मेरी लगी है

मामला केरल का है, जहां रविवार को ओणम बंपर लॉटरी के टिकट नंबर टीई 645465 को 12 करोड़ रुपए के पहले इनाम के लिए चुना गया। लॉटरी के रिजल्ट की खबर जैसे ही टीवी चैनलों पर चली, वायनाड के रहने वाले और दुबई में कुक के तौर पर काम करने वाले एक शख्स ने लॉटरी दफ्तर में फोन करके दावा किया कि जिस टिकट को 12 करोड़ का इनाम मिला है, वो उसके पास है।

Recommended Video

Kerala: Auto Driver की चमकी किस्मत, जीती 12 करोड़ की lottery | वनइंडिया हिंदी
लॉटरी दफ्तर पहुंचा दूसरा दावेदार, उड़े होश

लॉटरी दफ्तर पहुंचा दूसरा दावेदार, उड़े होश

इस शख्स ने फोन पर लॉटरी अधिकारियों को बताया कि उसने अपने एक दोस्त को दो टिकट खरीदने के लिए दुबई से 600 रुपए ट्रांसफर किए थे, जिनमें से एक को पहला इनाम मिला है। लॉटरी अधिकारी इस शख्स के दावे पर चर्चा कर ही रहे थे कि तभी एक और शख्स दफ्तर में दाखिल हुआ और उसने अपने आपको 12 करोड़ रुपए के इनाम वाली लॉटरी का दावेदार बताया।

कैसे खुली फर्जी दावेदार की पोल

कैसे खुली फर्जी दावेदार की पोल

एक ही लॉटरी पर इनाम के दो दावेदार देख लॉटरी अधिकारी हैरान थे। इस मामले को लेकर पूरे दिन लॉटरी दफ्तर में हंगामा मचा रहा, लेकिन जब दफ्तर पहुंचे शख्स ने घर से लाकर लॉटरी का टिकट दिखाया तो दुबई से फोन करने वाले फर्जी दावेदार की पोल खुल गई। इसके बाद लॉटरी अधिकारियों ने 52 साल के के. जयपालन, जो केरल में ही ऑटो चलाते हैं, को 12 करोड़ रुपए की लॉटरी का विजेता घोषित किया।

'उस दिन मैंने 11 टिकट खरीदे'

'उस दिन मैंने 11 टिकट खरीदे'

लॉटरी जीतने के बाद के. जयपालन ने मीडिया से बात करते हुए बताया, 'ऑटो से होने वाली कमाई में से कुछ पैसे निकालकर मैं हर रोज लॉटरी टिकट खरीदता हूं। इस बार ओणम बंपर लॉटरी के 300 रुपए के टिकट के साथ-साथ मैंने 40 रुपए वाले 10 टिकट और खरीदे थे। सुबह मुझे जैसे ही पता चला कि मेरी लॉटरी को पहला इनाम मिला है, मैं लॉटरी दफ्तर पहुंचा, लेकिन वहां मुझे बताया कि पहले ही कोई शख्स इस इनाम पर अपना दावा कर चुका है। हालांकि शाम को जब मैंने टिकट जमा किया तो मुझे लॉटरी का विजेता घोषित किया गया।'

'सबसे पहले अपने लिए घर खरीदूंगा'

'सबसे पहले अपने लिए घर खरीदूंगा'

के. जयपालन ने आगे बताया, 'मैं अपने परिवार के साथ किराए के एक घर में रहता हूं, जहां दो बहनों की जिम्मेदारी भी मेरे ही ऊपर है। लॉटरी में मिली रकम से मैं सबसे पहले अपने लिए एक घर खरीदूंगा। जिस दिन मैंने वो लॉटरी का टिकट खरीदा था, वो दिन मेरे लिए वाकई लकी था, क्योंकि उस दिन मुझे ऑटो से भी अच्छी कमाई हुई थी और यही वजह रही कि मैंने उस टिकट के अलावा छोटी लॉटरियों के भी 10 टिकट खरीदे।'

कमीशन और टैक्स कटने के बाद मिलेंगे इतने करोड़

कमीशन और टैक्स कटने के बाद मिलेंगे इतने करोड़

ओणम लॉटरी विभाग के अधिकारियों ने इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि एजेंट का कमीशन और टैक्स काटने के बाद जयपालन को 7.39 करोड़ रुपए मिलेंगे। विभाग को लॉटरी की बिक्री से कुल 127 करोड़ रुपए की कमाई हुई, जिसमें से 30.55 करोड़ रुपए इसी ओणम बंपर लॉटरी के जरिए मिले। अधिकारियों के मुताबिक, उनकी लॉटरी के एक लाख वेंडर हैं, जिनके जरिए हर रोज करीब 90 लाख टिकटों की बिक्री होती है। लॉटरी अधिकारियों के मुताबिक, एक सामान्य लॉटरी टिकट की कीमत 40 रुपए है, जिसमें से 7 रुपए का कमीशन टिकट बेचने वाले को मिलता है।

ये भी पढ़ें- Unknown नंबर से महिला को लगी 11 करोड़ की लॉटरी, स्पैम कॉल समझ बार-बार कर रही थी इग्नोर
जब ट्रक ड्राइवर बना 15 करोड़ का मालिक

जब ट्रक ड्राइवर बना 15 करोड़ का मालिक

आपको बता दें कि बीते दिनों अमेरिका में भी एक ऐसा मामला सामने आया था, जहां एक ट्रक ड्राइवर देखते ही देखते 15 करोड़ रुपए का मालिक बन गया। दरअसल मिशिगन का रहने वाला यह शख्स अपने ट्रक के पहियों में हवा भरवाने के लिए एक पेट्रोल पंप पर रुका था, लेकिन एयर मशीन में डालने के लिए उसके पास छुट्टे पैसे नहीं थे। मजबूरी में उसने पैसे छुट्टे कराने के लिए पास ही स्थिए एक लॉटरी सेंटर से टिकट खरीद लिया।

गलत टिकट से चमकी किस्मत

गलत टिकट से चमकी किस्मत

अगले दिन जब लॉटरी का रिजल्ट घोषित किया गया, जो इस ट्रक ड्राइवर के टिकट पर 2 मिलियन डॉलर यानी करीब 15 करोड़ रुपए की लॉटरी लगी थी। शख्स ने बताया कि जब वो टिकट खरीद रहा था तो उसने केवल 10 डॉलर वाला टिकट मांगा, लेकिन वहां मौजूद कर्मचारी ने उसे गलती से 20 डालर का टिकट दे दिया। वो उस टिकट को बदलना चाहता था, लेकिन फिर वही टिकट रख लिया और अगले दिन उसकी किस्मत खुल गई।

Comments
English summary
Kerala Auto Driver Wins Prize 12 Crore Rs Lottery
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X