क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video:'वे हमें मार रहे हैं और आप शांत हैं...', कश्मीरी पंडित लड़की का छलका दर्द, PM मोदी से पूछा-आखिर क्यों..?

video:'वे हमें मार रहे हैं और आप शांत हैं...', कश्मीरी पंडित लड़की का छलका दर्द, मोदी से पूछा-आखिर क्यों..?

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 05 जून: जम्मू और कश्मीर में इन दिनों टारगेट किलिंग के मामले बढ़ने लगे हैं। लोग वहां से पलायन कर रहे हैं। सोशवल मीडिया पर लोग अपना दर्द जाहिर कर रहे हैं। कश्मीर में लक्षित हत्याओं के ऊपर कश्मीरी पंडित दीपिका कौल ने एक वीडियो जारी किया है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में खुद को एक कश्मीरी पंडित बताने वाली दीपिका कौल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हत्याओं के खिलाफ कार्रवाई करने की गुजारिश की है। 26 वर्षीय दीपिका कौल ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में उन्होंने भारत की सरकार से कहा है कि वो प्लीज, इस मामले पर कुछ करें क्योंकि उन्हें डर है कि कल को कोई उनके परिवार को नुकसान ना पहुंचाए।

'वे हमें मार रहे हैं और दुनिया शांत है...'

'वे हमें मार रहे हैं और दुनिया शांत है...'

दीपिका कौल ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शुक्रवार 03 जून को शेयर किया था। वीडियो को शेयर करते हुए दीपिका कौल ने कैप्शन लिखा, '' वे हमें मार रहे हैं और दुनिया शांत है। कृपया कश्मीर में अपने लोगों को बचाने में हमारी मदद करें।'' दीपिका कौल कहती हैं घाटी में दो सप्ताह में तीन हत्याएं हुई हैं। दीपिका ने सरकार पर कश्मीरी पंडितों की हत्याओं के संबंध में कोई कार्रवाई नहीं करने का भी आरोप लगाया है।

'PM सर, मैं दीपिका कौल, कश्मीरी पंडित हूं...'

'PM सर, मैं दीपिका कौल, कश्मीरी पंडित हूं...'

26 वर्षीय दीपिका कौल ने अपने वीडियो की शरुआत में कहा, ''रिस्पेक्टेड मिस्टर प्राइम मिनिस्टर, सर मैं एक कश्मीरी पंडित हूं और मेरा नाम दीपिका कौल है। आज फिर मुझे एक खबर पता चली है, जिसमें बताया गया है कि कश्मीर एक और हिंदू की हत्या की गई है। ये तो होता रहता है... ये तो बहुत आम हो गया है...लेकिन दो हफ्ते हो गए हैं...इन हफ्तों में कई हिंदुओं कश्मीरियों को मारा जा रहा है।''

'कश्मीर में जो रहा है, उसकी वजह से मानसिक रूप से बहुत अस्थिर हूं...'

'कश्मीर में जो रहा है, उसकी वजह से मानसिक रूप से बहुत अस्थिर हूं...'

दीपिका कौल ने आगे कहा, ''ये वीडियो में उन लोगों के लिए बना रही हूं, जो कश्मीर से बाहर है, जो भारत सरकार के उच्च पदों पर बैठे हैं...मैं उन लोगों को बताना चाहती हूं कि जो कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से हो रहा है...उसकी वजह मैं मानसिक रूप से बहुत अस्थिर हूं... और ये मैं आपको इसलिए आज कह रही हूं क्योंकि बोला जाता है कि जो हमारा 1990 के दशक में नरसंहार हुआ था, उस दौरान हमारे पास अगर सोशल मीडिया होता तो शायद हम भारत सरकार को सूचित कर पाते, वो हमारी आवाज को जान पाते... शायद जो चीजें हमारे और हमारे घरों के साथ हुई हैं, वे नहीं हुई होती...शायद हम बचाए जा सकते थे और अभी भी अपने घरों में रह रहे होते... लेकिन वो वक्त बीत गया...इसलिए मैं आज सोशल मीडिया के जरिए भारत की सरकार को यहां का हाल बता रही हूं। ''

'सर आज सबकुछ है...फिर कुछ करने में इतना वक्त क्यों लग रहा है'

'सर आज सबकुछ है...फिर कुछ करने में इतना वक्त क्यों लग रहा है'

दीपिका कौल ने आगे कहा, ''सर, आज हमारे पास सबकुछ है...हमारे पास बहुत ही मॉडर्न चीजें हैं...जिसकी वजह से हम कोई भी परेशानी को आसानी से सुलझा सकते हैं... । हमारे पास आज सोसल मीडिया है, टीवी चैनल है, हमारे पास सारी जरूरत की चीजें हैं...इसलिए सर मैं ये नहीं समझ पा रही हूं कि इतना सबकुछ होते हुए भी...सबकुछ सही करने में इतना वक्त क्यों लग रहा है। आप इतना समय क्यों ले रहे हैं।''

'कल को कोई मेरी परिवार का हो सकता है...;

'कल को कोई मेरी परिवार का हो सकता है...;

दीपिका कौल ने आगे कहती हैं, ''आज दो हफ्तों में तीसरी किलिंग हुई है सर, कल कोई मेरे परिवार का हो सकता है, कोई मेरा अपना हो सकता है, जिसे मैं हमेशा के लिए खो दूं शायद...सर ये बहुत ही गंभीर और अरजेंट मैटर है....। मेरी पास सच में इस बात की समझदारी नहीं है, या मैं नहीं समझ पा रही हूं कि आप लोगों को इतना वक्त क्यों लग रहा है। सर, मैं आप से गुजारिश कर रही हूं...प्लीज इस मैटर को गंभीरता से लें। ये बहुत अरजेंट है...।''

'कश्मीरी पंडितों का कल्चर खत्म हो रहा है...'

'कश्मीरी पंडितों का कल्चर खत्म हो रहा है...'

दीपिका कौल ने कहा, ''हमारी संस्कृति हमारे लोग कश्मीर से खत्म हो रहे हैं सर, अब तो हमारा कल्चर तो रहा नहीं है सर, भारत में जो कश्मीरी पंडित रहते हैं, उनका कल्चर नहीं रहा है सर, भारत में हर हफ्ते इतनी किलिंग हो रही है लेकिन भारत की सरकार कुछ नहीं कर रही है। हम अपनी उम्मीदें खो रहे हैं सर। कश्मीरी युवा अपनी उम्मीद खो रहे हैं...जम्मू-कश्मीर के लोगों की उम्मीद खत्म हो रही है सर...। हम आपका इंतजार कर रहे हैं, हम किसी कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं। हम सरकार की आपकी प्रतिक्रिया का इतंजार कर रहे हैं।''

ये भी पढ़ें- रुला देगी 14 साल के विकलांग परवेज की कहानी, हर दिन एक पैर से 2 किलोमीटर पैदल चलकर जाता है स्कूलये भी पढ़ें- रुला देगी 14 साल के विकलांग परवेज की कहानी, हर दिन एक पैर से 2 किलोमीटर पैदल चलकर जाता है स्कूल

Comments
English summary
Kashmiri Pandit girl ask PM Modi why you taking time to do something in Jammu Kashmir video viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X