क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

टीपू सुल्तान की जयंती मनाने पर भाजपा नाराज, केंद्रीय मंत्री ने खत लिखकर कहा- मुझे न्योता मत देना

कर्नाटक में टीपू सुल्तान की जयंती मनाने को लेकर इस साल भी विवाद हो रहा है। हर बार की तरह इस बार भी कर्नाटक सरकार ने 10 नवंबर को टीपू सुल्तान की जयंती मनाने का फैसला लिया है। वहीं विपक्ष इस फैसले के विरोध में खड़ा हो गया है।

Google Oneindia News

बेंगलुरू। कर्नाटक में टीपू सुल्तान की जयंती मनाने को लेकर इस साल भी विवाद हो रहा है। हर बार की तरह इस बार भी कर्नाटक सरकार ने 10 नवंबर को टीपू सुल्तान की जयंती मनाने का फैसला लिया है। वहीं विपक्ष इस फैसले के विरोध में खड़ा हो गया है। भाजपा कर्नाटक सरकार के इस फैसले का जोरदार विरोध कर रही है। केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने साफ कर दिया है कि इस जयंती में उन्हें न्योता ना भेजा जाए। उनके ओएसडी ने इस सिलसिले में कर्नाटक के मुख्य सचिव को एक खत भी लिखा गया है।

Ananth Kumar Hegde

केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े कर्नाटक सरकार द्वारा 10 नवंबर को टीपू सुल्तान की जयंती मनाने के बिल्कुल पक्ष में नहीं हैं। कर्नाटक सरकार हर साल की तरह इस साल भी 10 नवंबर को मैसूर रियासत के 18वीं सदी के शासक टीपू सुल्तान की जयंती मनाने जा रही है। सरकार के इस कदम का विपक्ष काफी विरोध कर रही है, लेकिव मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने साफ कहा है कि ये फैसला वापस नहीं लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: भाषण देकर लौटते वक्त अज्ञात बदमाशों ने इस कांग्रेस नेता की काटी जीभ, हालत गंभीर

जहां सरकार 10 नवंबर को टीपू सुल्तान की जयंती मनाने को लेकर तैयारियां कर रही है, वहीं भाजपा के अनंत कुमार ने कार्यक्रम में शरीक होने से मना कर दिया। अनंत कुमार ने कर्नाटक के मुख्य सचिव को इस सिलसिले में पत्र भी लिखा है। अनंत कुमार क ओएसडी ने पत्र लिखकर कहा कि उन्हें इस कार्यक्रम का न्योता न भेजा जाए। पत्र में लिखा है, 'अनंत कुमार 10 नवंबर को कर्नाटक सरकार के टीपू जयंती मनाने के फैसले की निंदा करते हैं। इतिहास जानता है कि टीपू हिंदु और कन्नड़ विरोधी था। मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि मेरा (अनंत हेगड़े) का नाम आमंत्रितों की सूची में न डाला जाए।'

वहीं कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री जी पर्मेश्वरा का कहना है कि टीपू जयंती मनाई जाएगी, लेकिन उसके समर्थन और विरोध में जुलूसों को बैन कर दिया गया है। केंद्र से 10 आरएएफ की भी मांग की गई है। सभी अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: गृहमंत्री राजनाथ सिंह के ठीक बगल में मंच पर ही सो गए बीजेपी नेता, वीडियो वायरल

Comments
English summary
Karnataka Government To Celebrate Tipu Jayanti, Union Minister Ananth Kumar Hegde Says Won't Invite Me.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X