क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कर्नाटक में इस तरीके से बीजेपी-कांग्रेस का खेल बिगाड़ सकता है जेडीएस

दो महीने पहले सत्ताधारी कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल बीजेपी ये मानकर चल रहे थे कि जेडीएस से उसे कोई टक्कर नहीं मिलने वाली। लेकिन, जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है चीजें बदल रही हैं। कुमारास्वामी लगातार सही दिशा में मेहनत कर रहे हैं। इससे कांग्रेस की चिंता बढ़ रही है।

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। राज्य में 12 मई को वोट डाले जाएंगे। इस चुनाव परिणाम के आधार पर 2019 में बीजेपी और कांग्रेस का भविष्य भी तय हो सकता है। यहां के चुनाव परिणाम का असर इस साल के अंत में होने वाले राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों पर भी पड़ना तय माना जा रहा है। कर्नाटक चुनाव में जेडीएस के भविष्य की बात करें तो कुमारास्वामी लगातार सही दिशा में मेहनत कर रहे हैं। इससे कांग्रेस की चिंता बढ़ रही है। कुमारास्वामी को जनता का जैसा समर्थन मिल रहा है उससे तस्वीर कुछ अलग हो सकती है। बात जेडीएस के भविष्य की करें तो चुनाव के बाद जेडीएस या तो किंग मेकर की भूमिका में होगी या फिर 'राजनीतिक रसातल' में पहुंच जाएगी।

ओल्ड मैसूर में जेडीएस की मजबूत पकड़

ओल्ड मैसूर में जेडीएस की मजबूत पकड़

दो महीने पहले सत्ताधारी कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल बीजेपी ये मानकर चल रहे थे कि जेडीएस से उसे कोई टक्कर नहीं मिलने वाली। लेकिन, जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है चीजें बदल रही हैं। कुमारास्वामी लगातार सही दिशा में मेहनत कर रहे हैं। इससे कांग्रेस की चिंता बढ़ रही है। कुमारास्वामी को जनता का जैसा समर्थन मिल रहा है, उससे ओल्ड मैसूर में परिणाम बदल सकते हैं। यहां गौड़ाओं की हमेशा से मजबूत पकड़ रही है। बीजेपी भी दबी जुबान से ओल्ड मैसूर क्षेत्र में जेडी (एस) के लिए बड़ी जीत की उम्मीद कर रही है, क्योंकि ऐसा होने पर राज्य में कांग्रेस का कुल आंकड़ा कम हो जाएगा। कांग्रेस और जेडी(एस) के बीच करीब 75 विधानसभा सीटों पर सीधा मुकाबला है। कांग्रेस और बीजेपी बाकी हिस्सों में आमने-सामने हैं। ऐसे में जेडीएस के किंगमेकर बनने की उम्मीद तो की ही जा सकती है।

जेडीएस राज्य में सरकार बनाने या बिगाड़ने की स्थिति में रहेगी

जेडीएस राज्य में सरकार बनाने या बिगाड़ने की स्थिति में रहेगी

कर्नाटक में या तो कांग्रेस या फिर बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना ले। तीसरा परिणाम त्रिशंकु विधानसभा की हो सकती है और इसमें जेडीएस किंगमेकर की भूमिका में आ सकता है। जेडीएस ने बीएसपी के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन किया है ताकि राज्य के दलित वोट बैंक को हासिल किया जा सके। इस बात की उम्मीद बेहद कम है कि जेडीएस-बीएसपी गठबंधन अकेले बहुमत हासिल कर ले। यह जरूर हो सकता है कि यह गठबंधन कांग्रेस और बीजेपी के वोट बैंक को नुकसान पहुंचे दे। ऐसे में जेडीएस राज्य में सरकार बनाने या बिगाड़ने की स्थिति में रहेगी।

कांग्रेस को जेडीएस-बसपा की चिंता

कांग्रेस को जेडीएस-बसपा की चिंता

असल में कांग्रेस को भाजपा से ज्यादा चिंता जे.डी.एस. और बसपा को गठबंधन के कारण हो रही है। पार्टी को लगता है कि यदि 2 फीसदी अधिक वोट भी जे.डी.एस. के पाले में गए तो चुनाव का सारा खेल बिगड़ जाएगा। ऐसा 2004 के चुनाव में हो चुका है जब जे.डी.एस. को 20.8 फीसदी मिले थे लेकिन पार्टी को 58 सीटों पर जीत हासिल हो गई थी। हालांकि जे.डी.एस. 2008 में बी 19.4 फीसदी वोट लेने में सफल रही थी लेकिन पार्टी की सीटों का आंकड़ा महज 28 पर ही रुक गया था। मात्र 1.4 फीसदी वोटों के अंतर से जे.डी.एस. ने 2004 में 30 अधिक सीटें जीत ली थीं। लिहाजा सिद्धारमैया जेडीएस को निशाना बना रहे हैं।

कर्नाटक में कब है चुनाव?

कर्नाटक में कब है चुनाव?

कर्नाटक चुनाव परिणाम से देश में गठबंधन और उसकी राजनीति की दिशा और दशा भी तय हो सकती है। कर्नाटक इलेक्शन को असल में 2019 के आम चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस के बीच अहम मुकाबला माना जा रहा है। कर्नाटक में दोनों राष्ट्रीय पार्टियों का प्रदर्शन यह तय करेगा कि 2019 में किसका पलड़ा भारी हो सकता है। कर्नाटक की 224 सीटों के लिए 12 मई को वोटिंग होगी, जबकि 15 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे। इलेक्शन कमीशन ने बताया कि 17 से 24 अप्रैल तक नॉमिनेशन भरे जाएंगे। 27 अप्रैल तक नॉमिनेशन वापस लिया जा सकेगा।

एक और भाजपा सांसद हुए बगावती, बोले 4 साल में दलितों के लिए सरकार ने कुछ नहीं कियाएक और भाजपा सांसद हुए बगावती, बोले 4 साल में दलितों के लिए सरकार ने कुछ नहीं किया

English summary
Karnataka election: The two possible outcomes for the JD(S)
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X