क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बेंगलुरु: कराची बेकरी को फिर मिली धमकी, कहा- नाम से 'कराची' नहीं हटाया तो उड़ा देंगे स्टोर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बेंगलुरु की मशहूर कराची बेकरी आउटलेट के स्टोर मैनेजर को कथित तौर पर धमकी भरे फोन कॉल आ रहे हैं। बेकरी का दावा है कि बुधवार को उनके मैनेजर को एक फोन कॉल आया था जिसमें बेकरी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। कॉल करने वाले ने खुद को अंडरवर्ल्ड का संचाकर विकी शेट्टी बताया था। इस महीने में यह दूसरी बार है जब बेकरी इस तरह की धमकी दी गई है। इससे पहले कुछ लोगों ने बेकरी में घुसकर नाम बदलने के लिए हंगामा किया था।

 Karachi Bakery manager gets bomb threat call Bengaluru

बुधवार रात बंगलुरु के कराची बेकरी के आउटलेट के मैनेजर पी. सुकुमार ने बताया है कि 'कराची' शब्द को बोर्ड से नहीं हटाए जाने पर बेकरी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। मैनेजर पी. सुकुमार ने बताया ने बताया कि, जब मैंने फोन उठाया, तो फोन करने वाले ने कहा कि उसका नाम विक्की शेट्टी है। उसने मुझसे पूछा कि क्या मैं कराची बेकरी का मालिक हूं। जब मैंने मना कर दिया तो उसने मुझसे कहा कि मैं बेकरी के मालिक को कराची शब्द को बोर्ड से हटाने के लिए कहूं, क्योंकि भारत में लोग कराची शब्द का इस्तेमाल नहीं करते हैं।

बेकरी के मैनेजर ने बताया कि, फोन करने वाले शख्स ने कहा कि, अगर इसे 24 घंटे में नहीं हटाया जाता है, तो हमारे लड़के बेकरी को नष्ट कर देंगे। कराची बेकरी मैनेजर पी. सुकुमार की शिकायत के आधार पर इंदिरानगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू की गई है। इंदिरानगर पुलिस स्टेशन इंस्पेक्टर रवि के मुताबिक, सुकुमारन को कॉल करने के लिए एक वीओआईपी (इंटरनेट प्रोटोकॉल पर आवाज) प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया गया था।

बता दें कि, इससे पहले पुलवामा आतंकी हमले के बाद बेकरी में करीब 12 से 15 लोग घुसे थे और नाम को लेकर सवाल उठाया था।पुलिस ने इस मामले में नौ लोगों को हिरासत में लिया था। कराची बेकरी के नाम को लेकर सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त हंगामा हुआ था। सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर विवाद छिड़ने के बाद बेकरी के मालिक ने ट्वीट कर सफाई दी कि हमारी बेकरी पूरी तरह से भारतीय है। इसका पाकिस्तान से कोई लेना-देना नहीं है। बंटवारे के बाद कंपनी के फाउंडर खानचंद रमनानी पाकिस्तान के कराची से भारत आए थे और कराची बेकरी के नाम से हैदराबाद में अपना कारोबार शुरू किया था।

<strong> तीनों सेनाओं की प्रेस ब्रीफ: ऑपरेशन बालाकोट सफल रहा, हमारे पास पुख्ता सबूत</strong> तीनों सेनाओं की प्रेस ब्रीफ: ऑपरेशन बालाकोट सफल रहा, हमारे पास पुख्ता सबूत

Comments
English summary
Karachi Bakery manager gets bomb threat call Bengaluru
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X