क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

5baje5minute: थाली-ताली बजाकर 'कोरोना सैनिकों' का हुआ सम्मान, PM मोदी बोले- ये धन्यवाद का नाद

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुझाव पर आज पूरा देश जनता कर्फ्यू के समर्थन में उतरा है। कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए जनता कर्फ्यू के आह्वान के चलते पूरे देश में सुबह 7 बजे से ही जनता कर्फ्यू जारी है। वही पीएम मोदी की अपील पर आज शाम पांच बजे लोगों ने अपने घरों की बालकनी-छत पर निकलकर ताली, थाली , घंटी और शंख बजाना शुरू किया और कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे लोगों के मनोबल को बढ़ाने की पूरी कोशिश की।

पीएम मोदी बोले- ये धन्यवाद का नाद

पीएम मोदी बोले- ये धन्यवाद का नाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इस समर्थन के लिए देशवासियों का आभार जताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है, 'ये धन्यवाद का नाद है, लेकिन साथ ही एक लंबी लड़ाई में विजय की शुरुआत का भी नाद है। आइए, इसी संकल्प के साथ, इसी संयम के साथ एक लंबी लड़ाई के लिए अपने आप को बंधनों में बांध लें।JantaCurfe'.

यह पढ़ें: स्मृति ईरानी ने छेड़ी TwitterAntakshari, एकता ने दिया साथ लेकिन करण से हो गई गलतीयह पढ़ें: स्मृति ईरानी ने छेड़ी TwitterAntakshari, एकता ने दिया साथ लेकिन करण से हो गई गलती

देश ने एक मन होकर धन्यवाद अर्पित किया: पीएम मोदी

अगले ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा है, 'कोरोना वायरस की लड़ाई का नेतृत्व करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को देश ने एक मन होकर धन्यवाद अर्पित किया। देशवासियों का बहुत-बहुत आभार..., JantaCurfew'.

पीएम ने लोगों से 9 आग्रह किए थे

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह सात बजे से रात के नौ बजे तक 'जनता कर्फ्यू' का ऐलान किया है, इतना ही नहीं पीएम मोदी ने शाम पांच बजे सभी लोगों सेअपने बालकनी में खड़े होकर ताली और थाली बजाने की अपील की थी , पीएम ने लोगों से 9 आग्रह किए थे।

Recommended Video

Janata curfew: PM Modi की मां Hiraben ने थाली बजाकर Corona Soldiers का किया सलाम |वनइंडिया हिंदी
ये थे पीएम मोदी के 9 आग्रह

ये थे पीएम मोदी के 9 आग्रह

  • प्रत्येक भारतवासी सतर्क रहे, सजग रहे। आने वाले कुछ सप्ताह तक, अगर बहुत जरूरी ना हो तो अपने घर से बाहर ना निकलें।
  • 60 से 65 वर्ष की आयु के व्यक्ति घर के भीतर ही रहें।
  • इस रविवार यानी 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करें।
  • दूसरों की सेवा कर रहे लोगों का 22 मार्च की शाम को 5 बजे 5 मिनट तक करतल ध्वनि के साथ आभार व्यक्त करें।
  • रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल जाने से बचें, जो सर्जरी बहुत आवश्यक ना हो, उसकी तारीख आगे बढ़ाएं।
  • केंद्रीय वित्त मंत्री के नेतृत्व में एक इकोनॉमिक रिस्पॉन्स टास्क फोर्स का गठन किया है। कोरोना महामारी से पैदा हुई आर्थिक चुनौतियों से लड़ेगी इकोनॉमिक रिस्पॉन्स टास्क फोर्स।
  • हाई इनकम वाले लोग इस बात का ध्यान रखें कि जो लोग उनके यहां काम करते हैं, अगर वो किसी वजह से काम पर ना आ पाएं तो उनका वेतन ना रोकें। उनके वेतन में कटौती ना करें।
  • देशवासी किसी भी अफवाह में ना पड़ें और जरूरत के सामान का संग्रह ना करें। देश में जरूरत के सामान की कमी ना हो, इसके लिए सरकार ने प्रभावी कदम उठाए हैं।
  • किसी भी तरह की अफवाहों का ना तो हिस्सा बनें और ना ही अफवाह फैलाएं। अफवाहों के चंगुल में फंसकर किसी तरह की आशंका में ना पड़ें।

यह पढ़ें: Janta Curfew : कोरोना से बचने के लिए सलमान ने 'दबंग' अंदाज में की लोगों से अपील, कहा- ये कोई पब्लिक हॉलिडे नहीं है..यह पढ़ें: Janta Curfew : कोरोना से बचने के लिए सलमान ने 'दबंग' अंदाज में की लोगों से अपील, कहा- ये कोई पब्लिक हॉलिडे नहीं है..

Comments
English summary
PM Modi thanks India for 5 baje 5 minute, here is tweet, please have a look.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X