श्रीनगर में डल झील के पास आतंकी हमला, थोड़ी दूरी पर ठहरे हैं 23 देशों के राजनयिक
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में आतंकी हमला हुआ है। जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक डल झील के पास एक होटल में आतंकियों ने फायरिंग की हे। हमले में घायल होटल कर्मचारी को सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए इसे आतंकी हमला बताया है। सबसे अहम और बड़ी बात ये है कि जिस जगह पर आतंकी हमला हुआ है वहां से थोड़ी दूरी पर ही 23 देशों के राजनयिक ठहरे हुए हैं। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन मुस्लिम जाबांज फोर्स ने ली है।

आपको बता दें कि दो दिवसीय यात्रा के दौरान विभिन्न देशों के राजदूत जम्मू कश्मीर राज्य का विशेष दर्जा समाप्त किये जाने के बाद केंद्र शासित प्रशासन द्वारा किये गये विकास कार्यों के बारे में सीधी जानकारी प्राप्त करने पहुंचे हैं।
इन दो दिनों में कश्मीर घाटी में कानून व्यवस्था से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी विदेशी प्रतिनिधिमंडल को सुरक्षा स्थिति के बारे में बताएंगे और खासकर वे नियंत्रण रेखा के जरिए भारत में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने एवं बार बार संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन करने की पाकिस्तान की कोशिशों को उसके सामने रखेंगे।
ये है वो प्रतिनिधिमंडल
प्रतिनिधिमंडल में ब्राजील, इटली, फिनलैंड, क्यूबा, चिली, पुर्तगाल, नीदरलैंड, बेल्जियम, स्पेन, स्वीडन, किर्गिस्तान, आयरलैंड, घाना, एस्टोनिया, बोलिविया, मालावी, इरिट्रिया और आइवरी कोस्ट के राजनयिक भी शामिल हैं।