क्विक अलर्ट के लिए
For Daily Alerts
तेलंगाना : बीजेपी के लिए विकास से ज्यादा वोट महत्वपूर्ण, केटी रामाराव का बड़ा हमला
संगारेड्डी, 23 जून : तेलंगाना के आईटी और उद्योग मंत्री केटी रामाराव ने भाजपा पर फिर बड़ा हमला किया है। उन्होंने संगारेड्डी में कहा कि भाजपा के लिए विकास से ज्यादा महत्वपूर्ण वोट है। विकासमूलक काम की बजाय केवल वोट और सीटों पर ध्यान देती है।

उन्होंने कहा कि जब निर्मला सीतारमण रक्षा मंत्री थीं, तब राज्य ने उनसे तेलंगाना में एक रक्षा गलियारा बनाने का अनुरोध किया था। रक्षा क्षेत्र से संबंधित लगभग 1,000 छोटे और मध्यम स्तर के उद्योग थे, लेकिन परियोजना इसके बजाय बुंदेलखंड में चली गई। उन्होंने कहा कि अगर राज्य में एक रक्षा गलियारा होता तो हैदराबाद, वारंगल, महबूबनगर और यहां तक कि एपी में कुरनूल भी विकसित हो जाते। लेकिन केंद्र सरकार ने तेलंगाना के बजाय बुंदेलखंड लेके चली गई।
Comments
English summary
IT Minister KT Rama Rao said Centre focusing only on votes instead of development
Story first published: Thursday, June 23, 2022, 17:45 [IST]
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें