क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ईशा अंबानी-आनंद पीरामल ने जुड़वा बच्‍चों का रखा ये नाम,कितनी संपत्ति के मालिक हैं मुकेश अंबानी के बेटी-दामाद

ईशा अंबानी-आनंद पीरामल ने जुड़वा बच्‍चों का रखा ये नाम, जानें कितनी संपत्ति के मालिक हैं मुकेश अंबानी के बेटी-दामाद

Google Oneindia News

Isha Ambani: मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी शनिवार को दो प्‍यारे से बच्‍चों के नाना बने हैं। उनकी बेटी ईशा अंबानी दामाद आनंद पीरामल के घर में जुड़वा बच्‍चों का जन्‍म 19 नवंबर को हुआ है। वहीं शादी के तीन साल बाद मंमी पापा बने ईशा अंबानी और आनंद पीरामल ने अपने जुड़वा बच्‍चों के नाम भी रख दिए हैं। आइए जानते हैं दोनों बच्‍चों का नाम क्‍या है और मुकेश अंबानी के दामाद आनंद पीरामल क्‍या करते हैं और कितनी संपत्ति के मालिक हैं?

ईशा और आनंद ने रखा ये नाम

ईशा और आनंद ने रखा ये नाम

बता दें ईशा और आनंद ने जुड़वा बच्‍चों के जन्‍म के बाद सोमवार को दोनों परिवारों ने खुलासा किया कि जुड़वां बच्चों का नाम आदिया और कृष्णा रखा गया है। उन्‍होंने बच्‍चों के नाम को शेयर करते हुए‍ लिखा- हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे बच्चे ईशा और आनंद को 19 नवंबर 2022 को जुड़वां बच्चों का आशीर्वाद मिला है। ईशा और दोनों बच्‍चे आदिया और कृष्णा स्‍वस्‍थ्‍य हैं। हम आदिया, कृष्णा, ईशा और आनंद के लिए उनके जीवन के इस सबसे महत्वपूर्ण चरण में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं।

ईशा और आनंद ने भगवान के नाम पर रखे बेटी और बेटे का नाम

ईशा और आनंद ने भगवान के नाम पर रखे बेटी और बेटे का नाम

ईशा और आनंद ने अपने बच्‍चों का नाम भगवान के नाम पर रखा है बेटी का नाम आद्या है जिसका अर्थ पहली शक्‍ति होता है और मां दुर्गा के कई नामों में आद्या भी एक नाम है। वहीं बेटे का नाम कृष्‍णा भगवान कृष्‍ण के नाम पर रखा गया है। कृष्‍ण भगवान जो विष्‍णु भगवान के आठवें अवतार के रूप में जन्‍में थे।

2018 में हुई थी ईशा और आनंद पीरामल की शादी

2018 में हुई थी ईशा और आनंद पीरामल की शादी

उद्योगपति मुकेश अंबानी की 31 साल की बेटी ईशा अंबानी जो कि रिलायंस रिटेल वेंचर्स और RILकी रिटेल ब्रांच की एग्जक्‍यूटिव डॉयरेक्‍टर की शारी 2018 में पीरामल ग्रुप के पीरामल समूह के आनंद पीरामल के साथ हुई। आनंद पीरामल समूह के फाइनेंस सर्विस बिजनेस चलाते हैं।

ईशा अंबानी क्‍या करती हैं, कितनी संपत्ति की हैं मालकिन

ईशा अंबानी क्‍या करती हैं, कितनी संपत्ति की हैं मालकिन

येल विश्वविद्यालय के ग्रेजुएट और McKinsey & Co.कन्‍सलटेंट ईशा अंबानी 100 मिलियन डॉलर की संपत्ति की मालकिन हैं। ईशा अंबानी को 2016 में फैशन रिटेल में रिलायंस के ई-कॉमर्स में प्रवेश का श्रेय भी दिया जाता है, ईशा ने तब ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल अजियो लॉन्च किया था।

मुकेश अंबानी के दामाद आनंद पीरामल की नेट वर्थ

मुकेश अंबानी के दामाद आनंद पीरामल की नेट वर्थ

वहीं ईशा अंबानी के पति आनंद पीरामल एक बड़े बिजनेसमैन हैं उन्‍होंने हुरुन इंडिया द्वारा हुरुन रियल एस्टेट यूनिकॉर्न ऑफ द ईयर अवार्ड (2017) और हैलो द्वारा यंग बिजनेस लीडर अवार्ड से नवाजा गया था। हालांकि आनंद कितनी संपत्ति के मालिक हैं इसका खुलासा नहीं हुआ लेकिन फोर्ब्स मैगजीन के अनुसार आनंद परीमल के पितायानी मुकेश अंबानी के समधी अजय पिरामल की नेट वर्थ $3 बिलियन से अधिक है और वे भारत के 62वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। उनकी गिनती दुनियाभर के 1000 सबसे अमीर लोगों में भी होती है।

जानें कितनी संपति के मालिक है ये नवजात बच्‍चे

जानें कितनी संपति के मालिक है ये नवजात बच्‍चे

ईशा और आनंद के 19 नवंबर को पैदा हुए जुड़वा बच्‍चों का जन्‍म दुनिया के सबसे अमीर परिवारों में एक मुकेश अंबानी के घर हुआ है। हालांकि अभी खुलासा नहीं हुआ कि इन नवजा बच्‍चों के नाम पर क्‍या- क्‍या होगा। लेकिन माना जा रहा है कि नाना अंबानी और दादा पीरामल का परिवार परिवार घर के नए सदस्‍यों के नाम कुछ संपत्ति जरूर करेंगे।

अंबानी परिवार और परीमल परिवार की जानें नेट वर्थ

अंबानी परिवार और परीमल परिवार की जानें नेट वर्थ

ईशा अंबानी के जुड़वा बच्‍चों के नाना मुकेश अंबानी एशिया के दूसरे सबसे अमीर, भारत के सबसे अमीर और दुनिया और दुनिया के नौवें सबसे अमीर आदमी हैं। दिसंबर 2020 में ब्लूमबर्ग की रैकिंग में अंबानी परिवार कोरोना महामारी में भी अंबानी परिवार एशिया के सबसे अमीर परिवार रहा। इस रिपोर्ट के अनुसार उस समय अंबानी परिवार की संपत्ति 76 बिलियन डॉलर आंकी गई थी। वहीं दो जुड़वा बच्‍चों के दादा यानी पीरामल परिवार को फोर्ब्स द्वारा एशिया के सबसे अमीर परिवारों की सूची में 5.38 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ 47वें रैंक पर बताया गया था।

अजूबा : 30 साल से जमे भ्रूण से पैदा हुए जुड़वा बच्‍चे, पैदा होते ही बना डाला यह विश्‍व रिकॉर्डअजूबा : 30 साल से जमे भ्रूण से पैदा हुए जुड़वा बच्‍चे, पैदा होते ही बना डाला यह विश्‍व रिकॉर्ड

Comments
English summary
Isha Ambani-Anand Piramal named the twins, know how much net worth Mukesh Ambani's daughter and son in law
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X