क्या 17 मई के बाद और बढ़ेगा लॉकडाउन? PM मोदी आज करेंगे सभी मुख्यमंत्रियों संग अहम बैठक
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बाद अब फिर से सबके मन में सवाल उठने लगा है कि क्या 17 मई के बाद अभी लॉकडाउन और बढ़ने वाला है। क्या लॉकडाउन की मियाद और 17 मई के बाद भी बढ़ाया जाएगा? ऐसे में सबकी निगाहें आज प्रधानमंत्री की सभी राज्यों के साथ होने वाली अहम बैठक पर टिकी है। आज पीएम मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ अहम बैठक करेंगे।

पीएम मोदी की अहम बैठक
आज लॉकडाउन और कोरोना वायरस को लेकर हालात पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ अहम बैठक करेंगे। सोमवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक पीएम मोदी की इस अहम बैठक में लॉकडाउन को लेकर चर्चा होगी। यह बैठक दोपहर 3 बजे होगी। माना जा रहा है कि इस बैठक में लॉकडाउन और देश में कोविड 19 की स्थिति को लेकर आगे की रणनीति संबंधी चर्चा होंगी। इस बैठक में लॉकडाउन से बाहर निकलने और आर्थिक गतिविधियां बढ़ाने पर जोर देने पर भी चर्चा हो सकती है।
पांचवीं बार मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे प्रधानमंत्री
आपको बता दें कि ये लॉकडाउन के बाद पांचवीं बार है, जब प्रधानमंत्री सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ हालात को लेकर चर्चा करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक बार फिर से पीएम मोदी और मुख्यमंत्रियों के बीच बैठक होगी। सूत्रों की माने तो इस बैठक में कोरोना के रेड जोन को ऑरेंज जोन और ऑरेंज को ग्रीन जोन में बदलने पर चर्चा होगी। लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई को समाप्त होने से कुछ ही दिन पहले यह बैठक होने वाली है । ऐसे में ये बैठक बेहद अहम है। इससे लॉकडाउन बढ़ाने और चरणबंद्ध तरीके से उससे निकलने की दिशा तय होगी।
IRCTC Update: शाम 4 बजे से शुरू होगी ट्रेन टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग, जरूर जान लें ये बातें