क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इरफान खान को गुजरे हुए आज 1 साल हो गए, एक्टर ने बेटे से कहा था- 'मैं मरने वाला हूं फिर मुस्कुरा कर सो गए'

इरफान खान को गुजरे हुए आज 1 साल हो गए, एक्टर ने बेटे से कहा था- 'मैं मरने वाला हूं फिर मुस्कुरा कर सो गए'

Google Oneindia News

मुंबई, 29 अप्रैल: बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का आज यानी 29 अप्रैल 2021 को गुजरे हुए एक साल हो गए हैं। 29 अप्रैल 2020 को इरफान खान का कैंसर से निधन हो गया था। इरफान खान को न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर था। जिसका उन्होंने लगभग 2 सालों तक विदेश में इलाज करवाय था। अपनी इस गंभीर बीमारी के बारे में इरफान खान ने खुद ही सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की। इरफान की मौत के बाद से ही एक्टर के बेटे बाब‍िल खान और उनकी पत्नी सुतापा सिकदर अक्सर उनके बारे में बात करते रहते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में बाब‍िल ने प‍िता के साथ बिताए अंतिम पलों की कहानी बताई है। बाबिल ने बताया है कि उनके पिता इरफान खान को उनकी मौता का आभास पहले ही हो गया था।

Recommended Video

Irrfan Khan Death Anniversary: Irrfan khan से जुड़ी कुछ खास बातें, जानें | वनइंडिया हिंदी
जब इरफान खान ने बेटे को कहा-

जब इरफान खान ने बेटे को कहा- "मैं मरने वाला हूं"

हाल ही में एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में सुतापा सिकदर और बाबिल खान ने इरफान खान के बारे में कई इमोशनल करने वाली बातें शेयर कीं। इसी दौरान बेटे बाबिल खान ने बताया कि इरफान खान को निधन से पहले अपनी मौत का आभास हो गया था। बाबिल खान ने कहा, ''मैं पिछले दो दिनों से अस्पताल में पापा के साथ था। वह होश खो रहा था। उन्होंने मेरी तरफ देखा, मुस्कुराया और कहा, 'मैं मरने वाला हूं। और मैंने कहा," नहीं, आप नहीं मर सकते हो। 'वह फिर से मुस्कुराया और वापस सो गए। लेकिन मुझे वास्तव में अब ऐसा महसूस होता है कि उन्होंने खुद को मौत के हवाले कर दिया था। इस तरह की चीजों को बयां करने के लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं हैं।"

इरफान के बेटे ने कहा- 'मां ने जो पापा के लिए...वो कोई इंसान नहीं कर सकता'

इरफान के बेटे ने कहा- 'मां ने जो पापा के लिए...वो कोई इंसान नहीं कर सकता'

बाब‍िल खान ने कहा, ''पिता के निधन से पहले मैं एक सेफ जोन में जिंदगी जी रहा था, इरफान खान का बेटा बनकर लेकिन अचानक वो घेरा एकदम से टूट गया। उनके जाने के बाद हमारे पास कोई विकल्प नहीं है, हमें वो करना ही पड़ता है जो जिंदगी चाहती है और यही सच है।' बाबिल ने अपनी मां सुतापा के बारे में बात करते हुए कहा, मां ने जो पापा के लिए किया है, वो दुनिया में कोई भी आदमी किसी इंसान के लिए नहीं कर सकता है। वो 24 घंटे उनके पीछे लगी रहती थीं। मैंने अपनी मां सुतापा से निस्वार्थ प्रेम करना सीखा है। मां ढाई साल पापा के लिए 24/7 खड़ी रही हैं।''

सुतापा बोलीं- इरफान मौत और उसके बाद की जिंदगी के लिए उत्सुक रहते थे

सुतापा बोलीं- इरफान मौत और उसके बाद की जिंदगी के लिए उत्सुक रहते थे

सुतापा ने कहा कि इरफान हमेशा मौत और उसके बाद क्या होता है, ये जानने को लेकर उत्सुक रहते थे। उन्होंने कहा कि कैंसर का पता चलने के बाद इरफान को लगता था कि मौत उसे अपनी और खींच रही है। सुतापा ने कहा, "उसे (इरफान) मैं जब ये जानती हू, तब भी वो मौत को लेकर बहुत उत्सुक रहता था। वह एक मुस्लिम परिवार से आता है, मैं एक हिंदू पृष्ठभूमि से आती हूं लेकिन हम लोगों में कभी भी उस तरह की (धर्म से संबंधित) बात नहीं हुई। ऐसे ही थे इरफान। उसने मेरी कुंडली बनाई। वो जानते थे कि ज्योतिष ये नहीं बता सकता कि उनके करियर में क्या होने वाला है, लेकिन मौत के रहस्यों और अगले जीवन में क्या होगा ये जानने के लिए वह हमेशा से उत्सुक थे।''

Comments
English summary
Irrfan khan last word to his son Babil Khan before he died I'm going to die
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X