
नींबू की कीमतों ने तोड़ा रिकॉर्ड तो IPS अफसर ने मिर्च के साथ लटकाया लहसुन, कही ये बात
नई दिल्ली, 15 अप्रैल: देश में महंगाई हर रोज नए रिकॉर्ड बना रही है। फलों और सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं। खासतौर से नींबू की कीमतों में बीते कुछ दिनों में बहुत ज्यादा इजाफा हुआ है। नींबू की बढ़ती कीमतों पर सोशल मीडिया में भी लगातार कई तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। आईपीएस अफसर रुपिन शर्मा ने भी ट्विटर पर एक मजेदार तस्वीर शेयर की है।

मिर्चों के साथ नींबू की जगह लहसुन
देश के कई हिस्सों में लोग घरों, दुकानों में नींबू और मिर्च बांधकर लटकाते हैं, इसे बुरी नजर से बचने का एक टोटका माना जाता है। आईपीएस अफसर रुपिन शर्मा ने भी ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है, इस फोटो में मिर्च के साथ नींबू की जगह लहसुन को बांधा हुआ है। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है- बढती मंहगाई को देखते हुए नींबू की अनुपस्थिति में लहसुन को प्रतिनियुक्ति पर लगाया गया. लहसुन ने आज कार्यभार ग्रहण किया।

राहुल गांधी ने भी शेयर की थी कुछ ऐसी तस्वीर
कांग्रेस नेता राहुल गांधी महंगाई को लेकर लगातार भारतीय जनता पार्टी की सरकार को घेर रहे हैं। नींबू और दूसरी महंगाई को लेकर हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी। जिसमें धागे में हरी मिर्च चतो थीं लेकिन नींबू गायब था। उनकी ओर से शेयर की गई ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रही थी।

नींबू की कीमतें लगातार बढ़ी हैं
बीते करीब दो हफ्ते में देश के ज्यादातर हिस्सों में नींबू के दाम चार-पांच गुना तक बढ़ गए हैं। बाजार में एक नींबू 10 से 20 रुपए तक में बिक रहा है। वहीं वजन में बात की जाए तो नींबू रिटेल मार्केट में 300 से 350 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है। नींबू के बढ़े दामों का असर सीधे-सीधे किचन के बजट पर हुआ है क्योंकि गर्मी के मौसम में नींबू का इस्तेमाल भी काफी ज्यादा है।